बीसीसीआई और Ishan Kishan के बीच सुलझा विवाद, इस सीरीज से करेंगे वापसी, नंबर-4 की पोजीशन पर करेंगे बल्लेबाजी

बीसीसीआई (BCCI) के निशाने पर ईशान किशन (Ishan Kishan) की इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में हो सकती है. वहीं हेड कोच उन्हें वापसी पर नंबर-4 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने ...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI और ईशान किशन के बीच सुलझा विवाद, इस सीरीज से करेंगे वापसी, नंबर-4 की पोजीशन पर करेंगे बल्लेबाजी

BCCI और ईशान किशन के बीच सुलझा विवाद, इस सीरीज से करेंगे वापसी, नंबर-4 की पोजीशन पर करेंगे बल्लेबाजी Photograph: (Google Images)

Ishan Kishan: इंग्लैंड की टीम को नए साल  2025 यानी जनवरी में भारत के दौरे पर आना है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम लगभग तैयार कर ली है। इसकी पुष्टी जनवरी में की जा क्ष सकती है. इस सीरीज में लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. बीसीसीआई और उनके बीच चल रहे विवाद की गुत्थी सुलझती दिख रही हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा साइन हैं. 

Ishan Kishan और BCCI के बीच नोकझोंक हुई खत्म !

Ishan Kishan और BCCI के बीच नोकझोंक हुई खत्म !
Ishan Kishan और BCCI के बीच नोकझोंक हुई खत्म ! Photograph: (Google Images)

 ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाजों में हैं. जिन्हें भारतीय टीम का भविष्य माना जाता है. उनके हाथों में टीम इंडिया की बागडोर होगी. लेकिन, ईशान अपनी मनमावी की वजह से बीसीसीआई के निशाने पर आ गए थे. उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट को महत्तव नहीं दिया था. जिसके बाद पूर्व सचिव जय शाह ने उन्हें टीम इंडिया से नहीं बल्कि सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. लेकिन, अच्छी बात यह कि ईशान किशन बीसीसीआई की हिदायत के बाद लगातार घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. जिसके बाद बीसीसीआई उन्हें मांफ करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज में वापसी का चांस दें सकती है. 

ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं ईशान 

लंबे समय से बाहर चल ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला धरेलू क्रिकेट में आग उगल रहा हैं. भारत के सबसे पुराने टूर्नामेंट बुची बाबू टूर्नामेंट ईशान किशन से शतक जमाया था. उन्होंने रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरूणाचल के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्लेबाज जमकर गरजा. उन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए मणीपुर के खिलाफ 135 रनों की पारी खेली. जबकि विकेट के पीछे भी जबरदस्त रंग मे दिखे. उन्होंने इस मुकाबले में 2 कैच और 1 स्टंप भी किया. वहीं उन्हें  इंग्लैंड के खिलाफ नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में इस पायदान पर ईशान को आजमाया जा सकता है. 

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) 

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे) 

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

यह भी पढ़े: मेलबर्न टेस्ट जीतने के लिए गंभीर ने खिलाड़ियों को दिया लालच, प्रैक्टिस में रोहित-जुरेल के बीच लगा सट्टा, फिर मिला ऐसा तोहफा

indian cricket team ISHAN KISHAN bcci Ind vs Eng