BCCI का बड़ा कदम! जल्द राहुल द्रविड़ समेत चयनकर्ता की होगी छुट्टी, इन 2 दिग्गजों को मिल सकती है कमान

Published - 13 Apr 2024, 12:10 PM

BCCI का बड़ा कदम! जल्द राहुल द्रविड़ समेत चयनकर्ता की होगी छुट्टी, इन 2 दिग्गजों को मिल सकती है कमान

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं में जल्द ही बड़े बदलाव कर सकता है. रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई टीम इंडिया के हेड कोच और एक नए चयनकर्ता की नियुक्ती की तैयारी में हैं और इससे संबंधित फैसला जल्द लिया जा सकता है. आईए जानते हैं कि हेड कोच के अलावा किस चयनकर्ता को बोर्ड हटा सकता है और इन दोनों की जगह किसे ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

राहुल द्रविड़

  • विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद माना जा रहा था कि टीम इंडिया को नया कोच मिल सकता है.
  • क्योंकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल विश्व कप तक ही था. लेकिन विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल का कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 तक बढ़ा दिया है.
  • संभवत: टी 20 विश्व कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल बोर्ड नहीं बढ़ाएगा और उनकी जगह किसी और हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग, तो इस युवा ऑलराउंडर को मिली जगह

इस चयनकर्ता की होगी छुट्टी

  • बीसीसीआई (BCCI) हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ ही चयनकर्ता सलिल अंकोला (Salil Ankola) की भी छुट्टी कर सकता है. दरअसल, बोर्ड 5 क्षेत्र से चयनकर्ता की नियुक्ति करता है.
  • मौजूदा चयन समिति अध्यक्ष अजीत अगरकर वेस्ट जोन से आते हैं. शिव सुंदर दास सेंट्रल जोन, एस शरथ, साउथ जोन और सुब्रतो बनर्जी इस्ट जोन से आते हैं.
  • इसके अलावा सलिल अंकोला वेस्ट जोन से आते हैं. अगरकर और अंकोला वेस्ट जोन से आने वाले 2 चयनकर्ता हैं जबकि मौजूदा चयन समिति में नॉर्थ जोन से कोई भी चयनकर्ता नहीं है.
  • इसलिए बोर्ड सलिल अंकोला को हटाकर नॉर्थ जोन से नए चयनकर्ता की नियुक्ती करेगा.

इन दो पूर्व खिलाड़ियों को बोर्ड दे सकता है जिम्मेदारी

  • राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की दौर में सबसे आगे वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का नाम है.
  • वर्तमान में एनसीए के अध्यक्ष राहुल की गैरमौजूदगी में कई बार टीम इंडिया को विदेशी दौरों पर कोचिंग दे चुके हैं और उनकी कोचिंग में भारतीय टीम सफल रही है.
  • ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) राहुल द्रविड़ की जगह अगले कोच के रुप में लक्ष्मण की नियुक्ती कर सकता है.
  • वहीं सलिल अंकोला की जगह चयनकर्ता के रुप में नॉर्थ जोन से मिथुन मिन्हास (Mithun Manhas) को नियुक्त किया जा सकता है.
  • 44 साल के मिथुन मिन्हास घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम रहे हैं.
  • मिन्हास को भारत के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिला लेकिन वे इंडिया ए और इंडिया अंडर 19 के लिए खेले थे.
  • 157 प्रथम श्रेणी मैचों में 27 शतक लगाते हुए 9714, 130 लिस्ट ए मैचों मे 5 शतक लगाते हुए 4126 और 91 टी 20 में 1 अर्धशतक लगाते हुए 1170 रन बना चुके हैं.
  • वे आईपीएल सीएसके, दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेल चुके हैं.
  • नए हेड कोच और चयनकर्ता की नियुक्ती कब होगी. इसके बारे में कोई आधिकारिक अधिसूचना बीसीसीआई की तरफ से नहीं जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- LSG की खैर नहीं! KKR में होने वाली है इस धुआंधार बल्लेबाज की एंट्री, हारी हुई बाजी जिताने का रखता है दम

Tagged:

Rahul Dravid Mithun Manhas Salil Ankola vvs laxman bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.