द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होते ही ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बनेगा हेड कोच! टीम इंडिया की जीत के लिए BCCI ने तैयार किया मास्टर प्लान

Published - 10 May 2024, 10:01 AM

bcci-can-appoint-justin-langer-as-team-india-new-head-coach-after rahul dravid

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. बीसीसीआई द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रुप में नए हेड कोच के लिए जल्द ही आवेदन प्रकिया की शुरुआत कर सकती है. ऐसी जानकारी बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने दी है. उनका यह भी कहना है कि भारतीय टीम के हेड कोच के रुप में किसी विदेशी की नियुक्ति से भी इनकार नहीं किया जा सकता. इसका अर्थ यह हुआ है कि टीम इंडिया का हेड कोच एक बार फिर से कोई विदेशी हो सकता है.

BCCI किसी ऑस्ट्रेलियाई को दे सकती है मौका

  • भारतीय टीम विश्व क्रिकेट की एक तगड़ी टीमों में से एक है. लेकिन टीम इंडिया को हर अहम और बड़े मैचों में ऑस्ट्रलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ता है.
  • 2023 में भारतीय टीम को आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी.
  • पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हराया और फिर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.
  • बार-बार खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिल रही हार का तोड़ बीसीसीआई (BCCI) ऑस्ट्रेलियाई कोच को नियुक्त कर ढूंढने का प्रयास कर सकती है.

इस दिग्गज की लग सकती है लॉटरी

  • भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद एक हाई पेइंग जॉब है. कोचिंग क्षेत्र का हर दिग्गज इस पद को पाना चाहेगा.
  • बीसीसीआई (BCCI) नए कोच के रुप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्व कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) की नियुक्ति कर सकती है.
  • लैंगर फिलहाल आईपीएल में एलएसजी के हेड कोच हैं. लैंगर 2018 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच थे. ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का टी 20 विश्व कप लैंगर के कोच रहते ही जीता था.

ये भी पढ़ें- Rahul Dravid की कोच पद से हुई छुट्टी, खुद जय शाह ने किया ऑफिशियल ऐलान, अब ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच!

करियर पर एक नजर

  • कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखने से पहले जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में मैथ्यू हेडन के साथ उनकी जोड़ी अपने दौर की सर्वाधिक खतरनाक जोड़ियों में से एक थी.
  • टेस्ट विशेषज्ञ लैंगर ने अपने करियर में कुल 105 टेस्ट खेले और 23 शतक लगाते हुए 44.74 की औसत से 7696 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 250 था. 2007 में संन्यास के बाद से लैंगर कोचिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं.
  • वे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को कोचिंग देने से पहले पर्थ स्कॉचर्स जैसी घरेलू टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. लैंगर राहुल द्रविड़ के बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल ही नहीं इस कप्तान के साथ भी संजीव गोयनका कर चुके हैं बदतमीजी, सरेआम कप्तानी से हटाकर लिया था चौंकाने वाला फैसला

Tagged:

Justin Langer Rahul Dravid indian cricket team team india bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.