एशिया कप 2023 से पहले एक्शन में अजीत अगरकर, अगले 120 घंटे में बर्बाद हो जाएगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2023 से पहले एक्शन में अजीत अगरकर, अगले 120 घंटे में बर्बाद हो जाएगा इन 4 खिलाड़ियों का करियर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। एशिया क्रिकेट काउंसिल ने कुछ समय पहले शेड्यूल का ऐलान कर दिया था। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसके कुछ मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और कुछ श्रीलंका में। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। इसी कड़ी में खबर आ रहा है कि एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम का खुलासा होने में अभी एक हफ्ते का वक्त और लगेगा।

Asia Cup 2023 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

Asia Cup 2023

दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी कि एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम की घोषणा एक हफ्ते के अंदर या 16 या 17 अगस्त को हो सकती है। खबर है कि वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को पूरी तरह फिट देखना चाहेगी। हालांकि, केएल राहुल लगभग रिकवर कर चुके हैं। हालांकि, श्रेयस अय्यर को लेकर अभी तक कुछ पुख्ता अपडेट नहीं मिली है। वहीं, ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण एशिया कप 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मैच 

Asia Cup 2023

वैसे तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा, लेकिन भारतीय टीम के अभियान का आगाज 2 सितंबर से होगा। श्रीलंका के कैंडी में टीम इंडिया पाकिस्तान का सामना करेगी। इसके बाद 4 सितंबर को ग्रुप स्टेज में भारतीय खिलाड़ियों की भिड़ंत नेपाल से होगी। भारत 10 सितंबर को कोलंबो में सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान से भिड़ेगा।

इसी के साथ बता दें कि वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आया है। क्योंकि उसने कुल सात मैच में जीत दर्ज़ की है, जबकि पाक टीम पांच मैच ही अपने नाम कर सकी। इस बीच एक मुकाबला बेनतिजा रहा। 

Asia Cup 2023 के लिए भारत की संभावित की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

bcci indian cricket team asia cup 2023