Digvesh Rathi और अभिषेक पर BCCI ने लिया एक्शन, सुनाई कठोर सजा, पनिशमेंट सुन कांप जाएगी प्लेयर्स की रूह

Published - 20 May 2025, 04:09 PM | Updated - 20 May 2025, 04:15 PM

bcci,  digvesh rathi , abhishek sharma, ipl 2025

Digvesh Rathi : IPL 2025 अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है। इस बीच लखनऊ और हैदराबाद के खिलाड़ियों के बीच हुए मैच में बड़ा विवाद देखने को मिला। सोमवार 19 तारीख को हुए IPL मैच में लखनऊ के अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी आपस में भिड़ गए।

यह वही मैदान है, जहां दो साल पहले विराट कोहली और गौतम गंभीर, नवीन उल हक के बीच बहस हुई थी। इस साल अब राठी और अभिषेक मैदान पर भिड़ गए। लेकिन दोनों के बीच हुई इस झड़प पर BCCI ने बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने क्या कार्रवाई की है। आइए जानते हैं...?

BCCI ने Digvesh Rathi और अभिषेक शर्मा पर की सख्त कार्रवाई

Abhishek Sharma 4

आपको बता दें कि दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) कई मैचों में विकेट लेने के बाद अपना खास जश्न (नोट बुक सेलिब्रेशन) मनाते हैं। नतीजतन, कई बार जुर्माना भी लगाया जाता था। लेकिन उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला। उन्होंने अपना जश्न जारी रखा, जो कल के मैच में भी देखने को मिला।

इसी के चलते उनकी अभिषेक शर्मा से झड़प हो गई थी। इसी के चलते अब बोर्ड ने उन पर बड़ा फैसला लिया है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभिषेक के साथ बहुत सख्त व्यवहार नहीं किया है, जबकि राठी को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

Digvesh Rathi को किया एक मैच के लिए बैन

बीसीसीआई ने मैच को लेकर उठे विवाद को गंभीरता से लिया। उन्होंने दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) पर एक मैच का बैन लगा दिया है। इसलिए इस बैन के चलते राठी 22 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे।

उनकी 50 फीसदी मैच फीस भी काट ली गई है। इसके अलावा अभिषेक शर्मा पर 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। सेक्शन 2.5 के तहत लेवल वन का उल्लंघन करने का दिग्वेश का यह तीसरा मामला है। उन्हें अब तक कुल 5 डिमेरिट प्वाइंट मिल चुके हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ डिमेरिट प्वाइंट मिले थे।

अभिषेक शर्मा और Digvesh Rathi का प्रदर्शन

अगर दोनों के प्रदर्शन की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 59 रन बनाए। राठी (Digvesh Rathi) ने 2 विकेट लिए हैं। इस मैच को जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ की चुनौती खत्म कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि, कल का मैच लखनऊ की टीम के लिए एकमात्र मौका था, लेकिन वे इस मौके को भुनाने में असमर्थ रहे।

ये भी पढ़िए : दिग्वेश राठी के खिलाफ लिया गया बड़ा एक्शन, लाइव मैच में की यह हरकत

Tagged:

Digvesh Rathi bcci abhishek sharma IPL 2025 INDIAN PREMIER LEAGUE LSG vs SRH
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.