बांग्लादेश दौरे से पहले BCCI ने किया बड़ा ऐलान, टीम इंडिया की नई सिलेक्शन समिति को चुनेंगे यह 3 दिग्गज

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Chetan Sharma BCCI selectors

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया था. इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के साथ ही टीम इंडिया के लिए बदलाव का दौर शुरू हो चुका है. हाल ही में बोर्ड ने पूरी चयन समिति को एक साथ बर्खास्त कर दिया था. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश दौरे से पहले एक बड़ा फैसला लिया है.

इन 3 बड़े दिग्गजों की मिली जिम्मेदारी

BCCI

टीम इंडिया (Team India) अपने बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर से वनडे मैच से करने जा रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  (BCCI)ने गुरूवार को सलाहकार समिति (CAC) नियुक्त करने की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सलाहकार समिति में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक को शामिल किया गया है. अशोक मल्होत्रा ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल की जगह ली और परांजपे ने रुद्र प्रताप सिंह की जगह ली क्योकि आरपी सिंह अब मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़ चुके है.

मल्होत्रा ने टीम इंडिया के लिए सात टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं. वह इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं. परांजपे ने भारत के लिए चार वनडे खेले हैं और वह एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में पुरुष सीनियर चयन समिति के सदस्य रहे थे. सुलक्षणा ने दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं.

करेंगे जल्द ही नयी चयन समिति की घोषणा

publive-image

सीएसी का पहला काम पांच सदस्यीय सीनियर पुरुष चयन पैनल के नए सदस्यों को चुनना रहेगा. चयन समिति के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख 28 नवंबर थी. रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड (BCCI) के पास लगभग 60 से ज्यादा आवेदन आ चुके है. नई क्रिकेट सलाहकार समिति के एलान के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा,

"मल्होत्रा ने सात टेस्ट और 20 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हाल ही में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में काम किया है. परांजपे ने भारत के लिए चार वनडे मैच खेले हैं और वरिष्ठ पुरुष चयन समिति का हिस्सा थे." 

BCCI चीफ सिलेक्टर की लिस्ट में सबसे आगे

Chetan Sharma

भारत के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद इस तरह बाहर किए जाने के बावजूद चेतन ने हरविंदर के साथ फिर इस पद के लिये आवेदन भरा है. चेतन शर्मा के अलावा नयन मोंगिया, वेंकटेश प्रसाद, मनिंदर सिंह, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, अमय खुरसिया, रेतिंदर सिंह सोढ़ी, निखिल चोपड़ा और अतुल वासन शामिल है. जोशी और मोहंती का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और इन दोनों ने दोबारा आवेदन नहीं करने का फैसला किया है.

bcci Madan Lal Chetan Sharma Selection Committee