वर्ल्ड कप 2023 के बीच BCCI का बड़ा फैसला, रातों-रात बदल डाला कोच, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Published - 26 Oct 2023, 08:45 AM

World Cup 2023 के बीच BCCI का बड़ा फैसला, रातों-रात बदल डाला कोच, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अबतक अपने सभी 5 मैच जीते हैं. टीम के प्रदर्शन को देखते हुए करोड़ों क्रिकेट फैंस को ये उम्मीद हो गई है कि इस बार भारत ही विश्व चैंपियन बनेगा. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है और हेड कोच के रुप में एक नए नाम का ऐलान किया है. विश्व कप के बीच ये फैसला काफी हैरानी वाला है.

World Cup 2023 के बीच इन्हें मिली जिम्मेदारी

amol muzumdar (1)
Amol Muzumdar

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को टीम इंडिया के नए कोच के रुप में नियुक्त किया है. मजूमदार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच होंगे. रमेश पवार के 2022 में हेड कोच पद से इस्तीफे के बाद से ये पद खाली थी. ऋषिकेश कानितकर को कुछ समय के लिए हेड कोच का दायित्व सौंपा गया था लेकिन अब मजूमदार के रुप में महिला क्रिकेट टीम को पूर्णकालिक कोच मिल गया है. बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने अमोल मजूमदार को बधाई दी है.

दिग्गज ने जताया आभार

Amol Muzumdar
Amol Muzumdar

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किए जाने के बाद अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने बीसीसीआई का आभार जताया. उन्होंने कहा,

"भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होने पर मैं बेहद सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं सीएसी और बीसीसीआई को मुझ पर भरोसा करने और टीम इंडिया के लिए मेरे दृष्टिकोण और रोडमैप पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने और उन्हें सही तैयारी और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए तत्पर हूं."

मजूमदार का करियर

Amol Muzumdar
Amol Muzumdar

48 साल के अमोल मजूमदार भारतीय क्रिकेट के सबसे अनलकी खिलाड़ियों में से एक हैं. वे उस दौर में खेले जब टीम इंडिया में सचिन, राहुल द्रविड़, गांगुली, लक्ष्मण और सहवाग जैसे बल्लेबाज स्थापित थे. यही वजह रही कि उन्हें भारत की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक है.

171 प्रथम श्रेणी मैचों की 260 पारियों में 30 शतक और 60 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 11,167 रन और 113 लिस्ट ए मैचों की 106 पारियों में 3 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 3286 रन दर्ज हैं. फिलहाल वे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कमेंट्री कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी प्लेइंग XI से होंगे बाहर, शार्दूल ठाकुर नहीं बल्कि यह विस्फोटक खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Tagged:

World Cup 2023 indian women cricket team bcci amol muzumdar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.