इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी प्लेइंग XI से होंगे बाहर, शार्दूल ठाकुर नहीं बल्कि यह विस्फोटक खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Published - 26 Oct 2023, 06:21 AM

इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी प्लेइंग XI से होंगे बाहर, शार्दूल ठाकुर नहीं बल्कि यह विस्फोटक खिलाड़ी...

Mohammed Shami: विश्व कप 2023 के शुरुआती 4 मैचों में प्लेइंग XI से बाहर रहे मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. इस मौके को मोहम्मद शमी ने जबरदस्त तरीके से भुनाया था और अपनी खतरनाक स्विंग गेंदबाजी से कीवी टीम के हौसले पस्त कर दिए. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मैच में 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच की प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं. शमी को ये खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है.

शमी को रिप्लेस करेगा ये गेंदबाज

R Ashwin
R Ashwin

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) स्विंग के किंग माने जाते हैं लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ स्पिन किंग रिप्लेस कर सकते हैं. जी हां...रिपोर्टों के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से मोहम्मद शमी एकबार फिर बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह प्लेइंग XI में अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) को मौका दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो शमी के लिए ये बेहद निराशाजनक होगा.

शमी को क्यों रखा जा सकता है बाहर?

Mohammed Shami (3)
Mohammed Shami

इंग्लैंड और भारत का मैच लखनऊ में होने वाला है. लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यही वजह है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह इस मैच में आर अश्विन (R Ashwin) को शामिल करने की तैयारी चल रही है. लखनऊ की विकेट पर अश्विन विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

पिछले 4 मैचों से बाहर

R Ashwin
R Ashwin

भारतीय टीम विश्व कप 2023 में पिच और विपक्षी टीम की ताकत और कमजोरी का विश्लेषण करते हुए टीम उतार रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच चेन्नई में हुआ था जो स्पिन गेंदबाजों को फेवर करती है. इसलिए अश्विन (R Ashwin) उस मैच में खेले थे और 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिए थे. लेकिन इसके बाद उन्हें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका नहीं मिला. अब जबकि लखनऊ एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों के फेवर वाली पिच है तो संभावना है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह वे प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे.

ये भी पढ़ें- शतकों के मामले में डेविड वॉर्नर ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Tagged:

World Cup 2023 Ind vs Eng r ashwin Mohammed Shami