Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा 31 जुलाई की शाम को की. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगभग 1 साल के बाद टीम इंडिया में लौटे हैं और वो भी बतौर कप्तान. जी हां...आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है.
इस सीरीज में हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं शाहबाज अहमद जैसे प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार टी 20 फॉर्मेट में शामिल किया गया है. आईए देखते हैं 18 से 23 अगस्त खेली जाने वाली टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में किन किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
जसप्रीत बुमराह और ऋतुराज को बड़ी जिम्मेदारी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आयरलैंड दौरे में टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे इसकी जानकारी तो बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दे दी थी लेकिन वे बतौर कप्तान वापसी करेंगे इसका अंदाजा किसी को नहीं था. ये दूसरी बार होगा जब बुमराह टीम इंडिया की अगुआई करेंगे. वे पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट कप्तानी कर चुके हैं. इसी के साथ एशियन गेम्स 2023 में कप्तान बनाए गए ऋतुराज गायकवाड़ को आयरलैंड दौरे पर उपकप्तानी सौंपी गई है.
इन खिलाड़ियों को पहली बार मौका
आयरलैंड दौरे के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम (Team India) में वापसी हुई है. वे पहली बार टी 20 फॉर्मेट में खेलेंगे. इसके साथ ही शाहबाज अहमद को भी पहली बार टी 20 में चुना गया है. रिंकू सिंह, जितेश शर्मा को एशियन गेम्स के लिए चुना गया था लेकिन अब आयरलैंड सीरीज उनकी डेब्यू सीरीज बन सकती है.
ऑलराउंडर वाशिंटगटन सुंदर और शिवम दुबे तथा लेग स्पिनर रवि विश्नोई लंबे समय बाद टीम में वापस लौटे हैं. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान को भी टीम में शामिल किया गया है.
आयरलैंड सीरीज के लिए Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
ये भी पढ़ें- सेक्स स्कैंडल में रंगे हाथ पकड़े गए ये 5 क्रिकेटर, हर दिन एक नई लड़की के साथ बिताई रात