भारत के नए वनडे कप्तान और उपकप्तान के नाम का BCCI ने किया ऐलान, तिलक वर्मा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Published - 15 Sep 2025, 04:15 PM | Updated - 15 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
Tilak Varma: भारत की T20 टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेलने गई हुई है। लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जबकि तिलक वर्मा को भारतीय बोर्ड द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Tilak Varma को बनाया गया भारतीय टीम का कप्तान
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज सितंबर के आखिरी हफ्ते और अक्टूबर महीने की शुरुआत में खेलनी है. और इसके लिए भारतीय टीम ने नए वनडे कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे और तीसरे मैच के लिए भारत की ए टीम का कप्तान बना दिया गया है। दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले में तिलक वर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे और रजत पाटीदार को उप कप्तान बनाया गया है।
रजत पाटीदार को मिली टीम की उपकप्तानी
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रजत पाटीदार दो रोल निभाते हुए नजर आएंगे। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को पहले वनडे मुकाबले में टीम का कप्तान बनाया गया है। तो वही दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले में जब तिलक वर्मा (Tilak Varma) एशिया कप खेलकर वापस भारत लौट आएंगे तब वो कप्तानी करते नजर आएंगे। और रजत पाटीदार के लिए यह काफी सुनहरा मौका है कि वह इस बड़े मंच पर अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी का जलवा बिखेरे।
Tilak Varma के पास है खुद को साबित करने का मौका
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) के पास इस बड़े मंच पर अपनी कप्तानी का जलवा दिखाने का मौका रहेगा। बाएं हाथ का यह खिलाड़ी भारत की T20 टीम में लगातार खेल रहा है लेकिन यहां पर वह बतौर कप्तान खेलते नजर आएंगे।
और अगर उनकी कप्तानी में भारत की युवा टीम ऑस्ट्रेलिया ए टीम को हराने में कामयाब रहती है तो बतौर कप्तान भी वह चयनकर्ताओं को एक संदेश देते हुए दिखाई देंगे कि उनमें कप्तानी की भी क्षमता मौजूद है। ऐसे में उनके लिए यह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बहुत कुछ साबित करने का मौका रहेगा।
यह भी कहा जा रहा है कि इस सीरीज से भारत को भविष्य के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में मदद मिलेगी।ऐसे में तिलक वर्मा (Tilak Varma) इस पूरी सीरीज में कोशिश करेंगे कि वह रन बनाएं और टीम इंडिया को सीरीज जिताएं।
Tilak Varma का अंतरराष्ट्रीय करियर
भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 27 T20 और 4 वनडे मुकाबले खेले हैं। 27 T20 मुकाबले में उन्होंने अपने बल्ले से 780 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल है। तो वहीं 4 वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से सिर्फ 68 रन निकले हैं।
रजत के पास भी है अपनी दावेदारी पेश करने का मौका
दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी का जलवा दिखा चुके रजत पाटीदार को आखिरकार भारत की ए वनडे टीम में मौका मिल गया है. और उन्हें कप्तान भी बनाया गया है।
ऐसे में रजत पाटीदार के पास खुद को साबित करने का भी मौका रहेगा। क्योंकि एक बार तो उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल गया है लेकिन वह दोबारा से भारत की मुख्य टीम में आने का प्रयास कर रहे हैं और यह सीरीज उनके लिए टीम इंडिया में कमबैक का जरिया बन सकती है।
Australia ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम
रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।
दूसरे और तीसरे मैच के लिए भारत ए टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें : प्रभसिमरन सिंह की चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली एंट्री, DC के इन 2 खिलाड़ियों को भी मिला मौका