भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते मंगलवार यानी 25 जुलाई को भारतीय टीम (Team India) के घरेलू सीजन 2023-24 का ऐलान कर दिया है। जारी किए गए नए कार्यक्रम के मुताबिक टीम इंडिया को घर पर 16 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। जिसमें पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और 8 टी20 मुकाबले शामिल है। साथ ही बोर्ड ने इन मुकाबलों के वेन्यू की भी घोषणा कर दिया है। तो आइए जानते हैं टीम इंडिया (Team India) के घरेलू सीजन 2023-24 के शेड्यूल के बारे में....
इन टीम से होगा Team India का सामना
भारतीय टीम के घरेलू सीजन 2023-24 का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले होगी। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए आमने-सामने होंगे।
हालांकि, इसका आयोजन विश्व कप 2023 के बाद किया जाएगा। इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों के लिए और अफगानिस्तान तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की अपनी तीसरी सीरीज खेलेगी।
इन घरेलू मैदानों पर खेलेगी Team India अपने मुकाबले
बता दें कि बीसीसीआई ने विश्व कप मुकाबलों की मेजबानी की दौड़ में पिछड़ने वाले मोहाली, नागपुर, राजकोट, इंदौर, तिरुवनंतपुरम जैसे स्थानों को घरेलू सत्र के दौरान कम से कम दो मैचों की मेजबानी की जिम्मेदारी दी है। भारत Team India और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI) के बीच खेले जाने वाली सीरीज का पहला, दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 22 सितंबर (मोहाली), 24 सितंबर (इंदौर) और 27 सितंबर (राजकोट) को खेला जाएगा।
23 नवंबर (वाइज़ैग), 26 नवंबर (तिरुवनमपुरम), 28 नवंबर (गुवाहाटी), 1 दिसंबर (नागपुर) और तीन दिसंबर (हैदराबाद) को ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS T20I) टी20 सीरीज के लिए आमने-सामने होगी। 11 जनवरी (मोहाली), 14 जनवरी (इंदौर) और 17 जनवरी (बेंगलुरू) को अफगानिस्तान और भारत (IND vs AFG T20I) के बीच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) 25 जनवरी (हैदराबाद), 2 फरवरी (विजाग), 15 फरवरी (राजकोट), 23 फरवरी (रांची) और 7 मार्च (धर्मशाला) को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर