ICC Women's World cup 2022 के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, मिताली राज के हाथ में होगी कमान, 2 स्टार खिलाड़ी हुईं बाहर

author-image
Amit Choudhary
New Update
ICC Women's World cup 2022

ICC Women's World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women's World cup 2022) और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. मिताली राज (Mithali Raj) को इस टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में रहेगी.

जेमिमा रोड्रिग्स और तेज गेंदबाज शिखा पांडे को नहीं मिली जगह

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women's World cup 2022) में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को 11 से 24 फरवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे और 1 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप और वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है, जबकि टी20 सीरीज के एकमात्र मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है, जिसकी कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) हैं. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स और तेज गेंदबाज शिखा पांडे को को टीम में जगह नहीं दी गयी है.

खराब फॉर्म से गुजर रही हैं दोनों खिलाड़ी

ICC Women's World cup 2022

साल 2021 में कोरोना के मामले में सुधार आने के बाद साउथ अफ्रीका महिला टीम के साथ खेली गयी 5 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) बिलकुल ले में नजर नहीं आई. इन 5 मैचों में जेमिमा केवल 22 रन ही बना पायी. 9 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गयी 3 मैचो की वनडे सीरीज में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा.

उनकी जगह युवा खिलाड़ी यश्तिका भाटिया (Yastika Bhatiya) को खेलने का मौका दिया गया. भाटिया ने आखिरी मैच में 64 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.वही 32 साल की हो चुकी तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Sikha Pandey) भी खराब फॉर्म से जूझ रही है. साल 2021 से उन्होंने अभी तक कुल 3 वनडे मैच खेले हैं और 2 विकेट हासिल किये हैं. जिसके कारण उनकी जगह युवा गेंदबाज मेघना सिंह (Meghna Singh) और रेणुका सिंह (Renuka Singh) को टीम में शामिल किया गया है.

ICC Women's World cup 2022 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम 

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेनुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव.

एकमात्र टी20 मुकाबले के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेनुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, एस मेघना और सिमरन दिल बहादुर.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Rankings| ICC Women's World Cup 2022 News| Cricket Live Score

mithali raj harmanpreet kaur ICC Women's World Cup 2022 Jemimah Rodrigues Shikha Pandey