BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, ग्रेड A में मिली सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को जगह

Published - 24 Mar 2025, 12:40 PM

bcci central; contract list

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को महिला टीम इंडिया का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया। इस बार बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है। लेकिन टॉप ग्रेड में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही स्थान मिला है। बीसीसीआई ने पे पैरिटी पर बात करते हुए महिल और पुरुष टीम को बराबर कीमत की अदायकी करने की बात कही थी। जानिए अब बोर्ड ने किस ग्रेड में किस खिलाड़ी को स्थान दिया है...

16 खिलाड़ियों को मिली कॉन्ट्रैक्ट में जगह

bcci central; contract list (1)

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा महिला क्रिकेट टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया जा चुका है। सेंट्रल एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में महिला टीम की कुल 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। खिलाड़ियों को तीन ग्रेड में बांटा गया है। जिसमें टॉप ग्रेड ए में तीन खिलाड़ियों को रखा गया है। ग्रेड बी में 4 खिलाड़ियों और ग्रेड सी में 9 खिलाड़ियों को जगह मिली है। बता दें, ये कॉन्ट्रैक्ट एक अक्बटूर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक है।

किस खिलाड़ी को मिलेगी कितनी सैलेरी?

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान में खिलाड़ियों को वेतन ग्रेड नहीं बताया है। लेकिन कहा जा रहा है कि तीनों ग्रेड के लिए राशि 50 लाख, 30 लाख और 10 लाख रुपये होगी। ये पिछला वेतन ग्रेड है और इस बार भी इसमें कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को ए ग्रेड में रखा गया है। महिला टीम को बांटे गए तीनों ग्रेड में ये सबसे बड़ा ग्रेड है।

ड्रॉप होने के बाद भी शेफाली वर्मा को मिली जगह

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के दूसरे ग्रेड यानी कि बी ग्रेड में रेणुका ठाकुर, बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और विकेटकीपर ऋचा घोष का नाम है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ड्रॉप हुई थीं, लेकिन उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड बी जगह मिली है। शेफाली ने बीते साल घरेलू क्रिकेट में और फिर महिला प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ग्रेड सी में यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को जगह मिली है।

ग्रेड ए: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा

ग्रेड बी: रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा

ग्रेड सी: यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- महिला टीम की लेडी हिटमैन निकली ये भारतीय क्रिकेटर, वनडे में रचा इतिहास, 346 रन नाबाद ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tagged:

bcci Womens cricket team Indians Women’s Cricket Team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर