IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का हुआ ऐलान, BCCI ने टीम में किया बड़ा उलटफेर ∼
IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इसका आगाज 9 दिसंबर 2022 को होगा। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन, इसके आगाज से पहले बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। हालांकि इस बार स्क्वॉड में बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India के स्क्वाड का हुआ ऐलान
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टी20 सीरीज की शुरूआत 9 दिसंबर से होगी। जिसका पहला मुकाबला दोनों टीमों के भारतीय सरजमीं पर डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस श्रृंखला के सभी मुकाबले मुंबई में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें शुरूआत के दो मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएगे। वहीं, आखिरी के तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे।
इस सीरीज की कमान हरमनप्रीत कौर के जिम्मे होगी। जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में दिखाई देंगी। बता दें कि चोटिल होने की वजह से इस अहम मुकाबले में पूजा वस्त्राकार को आराम दिया गया है। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अंजलि शर्वाणी के रूप में 1 नए युवा चेहरे को भी कंगारूओं के खिलाफ स्क्वॉड में शामिल किया गया है। जबकि देविका वैद्य की 4 साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हुई है।
फरवरी महीने से होगी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत
बता दें कि अगले साल फरवरी महीने से दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। ऐसे में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच होने वाली यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। गौरतलब है कि, विश्व कप के लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया दोनों इस टूर्नामोंट की ताकतवर टीमें है। ऐसे में इस वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लिहाजा, दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हराकर आगे बढ़ने की कोशिश में मैदान पर उतरेंगी। फिलहाल यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि, कौन किस पर भारी पड़ता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित की गई टी20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि शर्वाणी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल।
यह भी पढ़िये : IND vs BAN: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन ने की वापसी"|
बांग्लादेश दौरे के बाद केएल राहुल ने फिर की BCCI से आराम की मांग, अब सीधा IPL 2023 में आएंगे नजर?|