BCCI के इस कदम से हुआ साफ, रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी के हाथ में सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कमान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs WI: दूसरे T20 मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है Team India, ये 2 बड़े बदलाव होने तय

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 16 फरवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. उससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा संकेत दे दिया है. इस समय रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक नया इतिहास रचने की कगार पर है. इससे पहले हिटमैन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3-0 से वेस्टइंडीज को वनडे श्रृंखला में शिकस्त दी थी. टी20 श्रृंखला से पहले केएल राहुल इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारत को एक नया वाइस कैप्टन मिला है. हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने इस तरह के भी संकेत दिए हैं कि रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथ में सौंपी जाएगी.

केएल राहुल की जगह टीम की उपकप्तानी का जिम्मा संभालेंगे पंत

Rishabh pant vice captain

केएल राहुल (KL Rahul) के इंजर्ड होने के बाद जो सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में आया था वो ये था कि टीम इंडिया की उप-कप्तानी किसे दी जाएगी. इस जिम्मेदारी के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने जिसे चुना है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. 24 साल के पंत को कप्तानी के तौर पर भी अनुभव है.

उन्होंने आईपीएल में अपनी मेजबानी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है और लोगों का ध्यान भी खींचा है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम इंडिया की उपकप्तानी की कमान दे दी गई है. पिछले साल उन्होंने आईपीएल में कप्तानी के तौर पर डेब्यू करते हुए टीम को प्लेऑफ तक का सफर कराया था. उनकी मेजबानी में दिल्ली टीम अंकतालिका में सबसे उपर थी. उनके इस प्रदर्शन की काफी चर्चा भी हुई थी.

भारतीय बोर्ड ने दिए कुछ इस तरह के संकेत

After Rohit Sharma, Pant will be the captain of Team India

रोहित शर्मा के हाथों में भारतीय टीम की कमान जाने के बाद ऐसी चर्चाएं थीं कि उनके हटने के बाद इस पद के सबसे बड़े दावेदार केएल राहुल होंगे. लेकिन, बीसीसीआई (BCCI) ने अब यह संकेत दे दिए हैं कि रोहित के बाद टीम का अगला कप्तान ऋषभ पंत होंगे. इस बात से खुद सुनील गावस्कर जैसे बड़े दिग्गज ने भी सहमति जताई है. इन पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का मानना है कि पंत कप्तान बनने के लिए काबिल हैं.

हाल ही में जब नए टेस्ट कप्तान की बात आई थी तो गावस्कर ने पंत को नया कप्तान बनाने पर काफी जोर भी दिया था. आखिरकार पंत अब भारतीय टीम की लीडरशिप का भी हिस्सा होंगे. क्योंकि उन्हें उप-कप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में एक बात स्पष्ट है कि पंत भारत के अगले कप्तान बनाए जा सकते हैं.

Rohit Sharma kl rahul rishabh pant IND vs WI 1st T20 2022