आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। इस लीग में देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले है। इस लीग का हर कोई क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिक्सिंग को रोकने के लिए एक कड़े नियम लागू करने जा रही है। वह इस आईपीएल में काफी ज्यादा मुस्तैद रहना चाहती है। जिसके चलते किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती है। आईए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला इस लेख के जरिए।
BCCI ने सट्टेबाजो से खिलाड़ियों को दूर रहने की दी सलाह
हर साल आईपीएल में खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मैच फिक्सिंग में फंसाने की कोशिश की जाती है। जिसको देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने इसको रोकने के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से अंजान शख्स से बातचीत करने और उनसे दूर रहने की सलाह दी है। इंग्लिश अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि,
"अनिल जयसिंघानी नाम के सट्टेबाज को हाल ही में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। यह सट्टेबाज लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे था लेकिन, अब इन्हें पकड़ लिया गया है। ऐसे में बीसीसीआई ने क्रिकेटरों को सचेत रहने को कहा है और साथ ही कहा है कि अगर उनसे कोई अनजान शख्स किसी संबंध में बात करे तो वह इसके बारे में तुरंत जानकारी दें।"
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी ने कराई गिरफ्तारी
दरअसल, अनिल की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस की पत्नी द्वारा कराई गई। शिकायत के बाद हुई है। देंवेंद्र की पत्नी अमृता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जयसिंह की बेटी ने उनसे बात की है और जयसिंह के ऊपर लगे कुछ आरोपों को हटाने की बात कही है।
इसके बाद अमृता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फिर अनिल की गिरफ्तारी हुई। इस सट्टेबाज को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया। इस मामले में अनिल की बेटी अनिश्का की गिरफ्तारी पिछले सप्ताह गुरुवार को हो गई थी। अनिल पिछले 7 साल से पुलिस से भागने की कोशिश कर रहा था।