रॉबिन उथप्पा ने 1000 रन बनाने के लिए कहा था
2014 में जीता था ऑरेंज कैप
वैसे तो उथप्पा को सलामी बल्लेबाज (Opening Batsman) के रूप में ज्यादा जाना जाता है. लेकिन यह खिलाड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम में खेल सकता है. पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी क्रम में कई बार बदलाव किया गया था. पूरे सीजन में वो 12 मैच खेले और 196 रन ही बना सके थे. आपको बताना चाहेंगे कि 2014 जब रॉबिन केकेआर का हिस्सा थे तब 660 रन बनाकर वो ऑरेंज कैप विनर भी रह चुके हैं. उस साल कोलकाता ने आईपीएल भी जीता था.
बना चुके हैं 4000 से ज्यादा रन
35 वर्षीय रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक वो 6 टीमों के लिए बल्लेबाजी कर चुके हैं. आपको बता दें कि उन्होंने अभी तक 189 आईपीएल मैच खेल चुके हैं जिनमें 4607 रन उनके नाम दर्ज हैं. यही नहीं उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी निकले हैं. चेन्नई के पहले मैच में उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं दिया गया. ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि आगे के मैचों में उन्हें अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा.