Syed Mushtaq Ali Trophy: विश्व कप 2023 के साथ देश में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जहां बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार (2 नवंबर) को इस टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला गया. यह मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है. इस रोमांचक मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की. आइए आपको इस मैच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Syed Mushtaq Ali Trophy के इस मैच में मुंबई ने दिया 149 रन का लक्ष्य
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy)के इस तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. इस दौरान सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए. इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों में 48 रन बनाए. उनके अलावा सरफराज खान ने 33 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने कोई बड़ा योगदान नहीं दिया. खुद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 13 रन ही बना सके.
गेंदबाजी की बात करें तो बड़ौदा की ओर से सोएब सोपरिया ने 3 विकेट लिए. अभिमन्युसिंह राजपूत ने 2 विकेट लिए. बाकी क्रुणाल पंड्या और लुकमान मेरिवाला ने 1-1 विकेट लिया.
बड़ौदा की शुरुआत भी अच्छी रही
मुंबई से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की शुरुआत भी काफी अच्छी रही. ज्योत्स्निल सिंह और निनाद राठवा ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी. लेकिन निनाद का विकेट गिरने के बाद विकेटकों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. शानदार फॉर्म में दिख रहे ज्योत्स्निल सिंह भी 33 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में सारी उम्मीदें कप्तान क्रुणाल पंड्या पर ही थीं लेकिन वह 7 रन पर रन आउट हो गए. यहां से विष्णु सोलंकी ने अपनी टीम कि गिरती पारी को संभाला और 49 रनों की नाबाद पारी खेली.
विष्णु सोलंकी ने एक छोर से बल्लेबाजी की
हालांकि, उनकी मौजूदगी के बावजूद विकेटों का पतझड़ जारी रहा. लेकिन विष्णु सोलंकी एक छोर से डटे रहे और टीम को जीत दिलाई. उनके रहते 149 रन के लक्ष्य को 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस तरह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा ने 3 विकेट से जीत हासिल की. मुंबई की ओर से विकेटों की बात करें तो मोहित अवस्थी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया.