सचिन तेंदुलकर को भगवान मानते थे बप्पी लहरी, दोनों के बीच था ये खास कनेक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
सचिन तेंदुलकर को भगवान मानते थे बप्पी लहरी, दोनों के बीच था ये खास कनेक्शन

Bappi Lahiri Death: नए साल को शुरू हुए अभी 2 महीने भी नही लेकिन बुरी खबरों का सिलसिला शुरू हो गया। हाल ही में हमने भारत की स्वरकोकिला को खोया। लता जी के बाद मशहूर बंगाली सिंगर संध्या मुखर्जी के निधन की खबर आई। और अब हमने अपने डिस्को किंग Bappi Lahiri को भी खो दिया है। बप्पी दा की मौत से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया। बता दें कि, डिस्को किंग क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के फ़ैन थे साथ ही वह उन्हें क्रिकेट जगत के भगवान कहते थे।

सचिन को भी पसंद थे Bappi Lahiri के गाने

Bappi Lahiri

मशूहर गायक और संगीतकार बप्पी लहरी अब हमारे बीच नहीं रहे। बप्पी दा की उम्र 69 साल थी। उन्होंने 80-90 के दशक में कई फिल्मों में ब्लॉकबस्टर गाने दिए और अपनी एक अलग पहचान बनाई। बप्पी लाहिड़ी ने अपनी अंतिम साँसें मुंबई के Criticare हॉस्पिटल में ली। क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी बप्पी लहरी के बहुत बड़े फ़ैन थे। तेंदुलकर की जीवन पर बनी फ़िल्म सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स में सचिन ने कहा था कि हर बार जब वह मैदान पर कुछ तनाव में होते थे तो वह बप्पी लहरी का गाना “याद आ रहा है” सुनते थे।जब बप्पी लहरी से इस बात को लेकर सवाल पूछा गया तो बप्पी दा ने कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर की तारीफ से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,

“यह मेरे लिए बहुत बड़ा उपहार है. मैं बहुत प्रभावित और खुश हूं कि उन्होंने मेरे गीत की सराहना की है।” बता दें कि बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लहरी ने भारतीय सिनेमा में ‘डिस्को म्यूजिक’ को लोकप्रिय बनाया।

सचिन को क्रिकेट के भगवान मानते थे Bappi Lahiri

Bappi Lahiri

Bappi Lahiri  ने अपने इंटरव्यू में यह बताया कि वह सचिन के फ़ैन है और वह सचिन को क्रिकेट के भगवान मानते हैं। लहरी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने इंडस्ट्री में 48 साल पूरे कर लिए हैं। गाने अच्छे कर रहे हैं, सब कुछ अच्छा चल रहा है। मैं सचिन तेंदुलकर से प्यार करता हूं, मैं एक क्रिकेट प्रेमी हूं और बचपन से ही इस खेल को पसंद करता रहा हूं। सचिन क्रिकेट के भगवान हैं।’

जब Criticare हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दीपक नामजोशी से  बप्पी लाहिड़ी की मौत के बारे में पूछा ज्ञ तो उन्होंने उनके मौत का कारण OSA बताया। डॉक्टर ने कहा, “ बप्पी लाहिरी अस्पताल में एक महीने से भर्ती थे। उन्हें सोमवार (14 फरवरी) को डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ गई। बप्पी दा के परिवार ने डॉक्टर को घर पर बुलाया। बप्पी दा को तुरंत ही अस्पताल लाया गया। डॉक्टर के मुताबिक, बप्पी दा हेल्थ संबंधी काफी परेशानियों से जूझ रहे थे। उनका निधन OSA (obstructive sleep apnea) के कारण हुआ।”

OSA नींद पूरी न होने के कारण होने वाली एक बीमारी है। इसमें नींद के दौरान सांस लेने में बार-बार रुकावट होती है। इस वजह से न सिर्फ वजन बढ़ जाता है बल्कि ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल भी घट जाता है।

sachin tendulkar bcci