भारत की बेटियों ने बांग्लादेश में कटाई नाक, 40 मिनट के अंदर टेके घुटने, ये 2 सीनियर खिलाड़ी बनीं हार की विलेन

Published - 13 Jul 2023, 11:55 AM

BANW vs INDW: भारत की बेटियों ने बांग्लादेश में कटाई नाक, 40 मिनट के अंदर टेके घुटने, ये 2 सीनियर खि...

BANW vs INDW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज तीसरा (3rd T20) और आखिरी मुकाबला 13 जुलाई को ढाका में खेला गया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 102 रन ही बना सकी. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने यह मैच 10 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत लिया.

BANW vs INDW: बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हराया

Bangladesh Women Cricket Team
Bangladesh Women Cricket Team

भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket Team) टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 103 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे बांग्लादेश की टीम हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़नी. भारतीय गेंदबाजों नें इस छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन अंत में बांग्लादेश की टीम इस रोमांचक को4 विकेट से जीत लिया.

नीदा अख्तर और रितू मोनी ने अंत में सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. एक समय तो समय तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच को जीत जाएगी. लेकिन नीदा अख्तर 10 और रितू मोनी ने नाबाद रहते हुए 7 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं इस मैच में शमीना सुल्तान 42 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. इनके अलावा साथी रानी ने 10 और सुल्ताना खातून ने 12 रन बनाए.

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

इस मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया. पारी की शुरूआत करने आईं स्मृति मंधाना 1 और शेफाली वर्मा 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गई. वहीं मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रॉड्रिक्स 28 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 40 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन निचल्ले क्रम के बल्लेबाज बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धाराशायी हो गए. यस्तिका भाटिका 12,अमजोत प्रीत 2, पूजा वस्त्रकर 2 और दीप्ति शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गई.

राबिया खान ने की शानदार गेंदबाजी

Rabeya Khan
Rabeya Khan

भारतीय टीम की हार में बांग्लादेश की 18 साल की स्पिनर गेंदबाज राबिया खान (Rabeya Khan) बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए 4 ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा सुल्ताना खातून ने भा बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़े: 30 चौके- 8 छक्के, सरफराज़ खान ने गेंदबाजों का बनाया भूत, सिर्फ इतनी गेंदों में तिहरा शतक ठोककर BCCI को दिया करारा जवाब

Tagged:

indian women cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.