होली के रंग में रंगे बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास, पत्नी के साथ जमकर खेला रंग-गुलाल, तस्वीरें वायरल

Published - 15 Mar 2025, 04:19 AM

Liton  Das

Liton Das: शुक्रवार को पूरे भारत में होली का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी रंगों में सराबोर नजर आए। इस बीच क्रिकेट जगत से कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिसने फैंस का दिन और भी रंगीन बना दिया। सचिन तेंदुलकर, रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे समेत कई खिलाड़ियों ने शानदार अंदाज में इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। इनके अलावा बांग्लादेश के धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) ने भी अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।

लिटन दास ने होली की सेलिब्रेट

Liton Das

बीते दिन भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ होली का त्योहार सेलिब्रेट किया। आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा आयोजित कैंप में खिलाड़ियों ने भी 4 रंगों के त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इनमें वह अपनी पत्नी एलडी सोनचिता के साथ होली का जश्न मना रहे हैं। अपने आधिकारिक अकाउंट पर फ़ोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि “आप सभी को हैपी होली”।

कृष्ण भक्त हैं लिटन दास की पत्नी

लिटन दास कुमार (Liton Das) को कई मौकों पर हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा करते हुए देखा गया है। उनकी त्नी देवश्री बिस्वास संचिता भी श्री कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कृष्णा की तस्वीरें शेयर करती दिखाई देते हैं। भगवान श्री कृष्ण की दासी कहती हैं। हालांकि, वह भगवान शिव, भगवान राम, भगवान गणेश, मां दुर्गा की पूजा करती है। इनके अलावा लिटन दास भी भगवान की काफी आराधना करते हैं।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

लिटन दास का आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए नाम शॉर्टलिस्ट हुआ था, लेकिन उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने कोई रुचि नहीं दिखाई और अलसोल्ड वापिस लौटे। 30 वर्षीय बल्लेबाज को आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जिसमें उनके बल्ले से 4 रन ही निकले। इसके बाद से लिटन दास (Liton Das) एक भी बार आईपीएल के मंच पर बल्लेबाजी करते दिखाई नहीं दिए। वहीं, अगर नजर डाली जाए उनके टी20 करियर पर तो 95 मैच की 93 पारियों में उनके बल्ले से 2020 रन निकले, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में क्या है RCB की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी, कितनी है ट्रॉफी जीत की तैयारी, यहां जानिए...

यह भी पढ़ें: धोनी या जडेजा नहीं, ये 10 करोड़ी खिलाड़ी बनेगा IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा हथियार

Tagged:

liton das bangladesh cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.