6,6,6,6,6,6,6… बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर सौम्य सरकार ने मचाया कोहराम, वनडे में जड़ा 208 रन का तूफानी दोहरा शतक

बांग्लादेश के शानदार खिलाड़ी सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक ऐतिहासिक पारी खेल डाली है। अपनी इस 208 रनों की तूफानी पारी की बदौलत उन्होंने अपनी...

author-image
CAH Cricket
New Update
saumya sarkar

बांग्लादेश के शानदार खिलाड़ी सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक ऐतिहासिक पारी खेल डाली है। अपनी इस 208 रनों की तूफानी पारी की बदौलत उन्होंने अपनी टीम को मैच भी जिताया। 

बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) की इस पारी के खेलते हुए विपक्षी टीम के हर गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दी। वन-डे में दोहरा शतक जड़ते हुए उन्होंने इस पारी में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं….

यह भी पढ़िए- इन 2 खिलाड़ियों को संन्यास दिलवाने की तैयारी में कोच गौतम गंभीर, बॉर्डर-गावस्कर के बाद हमेशा के लिए निकाल रहे बाहर

सौम्य सरकार ने मचाया कोहराम

Soumya Sarkar

बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) ने वन-डे में ऐतिहासिक पारी खेल डाली। साल 2019 में ढाका प्रिमियर डिवीजन लीग में खेले गए मुकाबले में सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) ने 208 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और केवल 153 गेंदों का सामना करते हुए 208 रन ठोंक डाले। अफनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 16 छक्के जड़े थे। 

टीम को दिलाई शानदार जीत

ढाका प्रिमियर डिवीजन लीग में शेख जमाल धनमोंदी क्लब और अबाहानी क्लब के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ी सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) अबाहानी क्लब की तरफ से खेल रहे थे। उनकी इस पारी की बदौलत अबाहानी क्लब को इस मैच में जीत हासिल हुई। 50 ओवरों के इस मैच में सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) के दोहरे शतक की मदद से केवल एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

सौम्य सरकार की ऐतिहासिक पारी

इस मैच में पहले शेख जमाल धनमोंदी क्लब ने बल्लेबाजी करने का मन बनाया और 50 ओवरों में तनबीर हैदर के शतक की बदौलत 317 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अबाहानी क्लब कहीं भी मैच में पिछड़ती हुई नजर नहीं आई। सलामी बल्लेबाज जाहुरुर इस्लाम ने शतक जड़ा तो वहीं सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) दोहरा शतक जड़ अंत तक नाबाद रहे। इस मैच को अबाहानी क्लब ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़िए- ईशान-हार्दिक-भुवनेश्वर को बुलावा, रेड्डी-हर्षित-यशस्वी की छुट्टी, बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 4 टेस्ट के लिए नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स

 

Bangladesh Cricket Bangladesh Cricketer Soumya Sarkar