T20 WC: कैच छूटने पर Bangladesh के इस गेंदबाज का अपने ही साथी खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा, देखें VIDEO

author-image
Shilpi Sharma
New Update
bangladesh-taskin ahmed on Soumya Sarkar

क्रिकेट के मैदान पर कई बार खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं. लेकिन, जहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के खिलाड़ी हों वहां लड़ाई-झगड़े जैसी चीजें आम बात होती है. अक्सर मैदान पर किसी देश के खिलाड़ियों का दूसरे टीम के खिलाड़ियों से भिड़ना और उस पर गुस्सा निकालना आम होता है. खासकर एक टीम की बात करें तो खिलाड़ियों के बीच ऐसा बहुत कम ही बार देखा जाता है. लेकिन, गुरुवार को T20 World Cup 2021 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (Australia vs Bangladesh) के बीच हुए मैच में फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिससे फैंस भी अच्छी तरह से परिचित हैं.

साथी खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के तस्कीन

bangladesh-taskin ahmed on Soumya Sarkar fight PC-ICC

दरअसल बांग्लादेश टीम (Bangladesh team) के खिलाड़ी खेल से ज्यादा अपने बेवजह गुस्से के लिए जाने जाते हैं. कई बार इसकी वजह से उन्हें बैन से लेकर ना जाने किन-किन चीजों का सामना करना पड़ा है. लेकिन, इसके बावजूद भी ये क्रिकेट मैदान पर कई बार अपने आपे से बाहर हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ गुरूवार को हुए मुकाबले में दिखा जब तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) कैच छोड़ने पर साथी खिलाड़ी सौम्य सरकार पर ही गुस्सा जाहिर करते हुए दिखाई दिए.

ये पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर के दौरान हुआ जब तस्कीन की स्पेल में कप्तान आरोन फिंच ने एक हवाई शॉट खेला. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तस्कीन किस तरह से भड़कते हैं. इसके पीछा की एक वजह यह भी थी कि वो सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) उस समय बाउंड्री से काफी आगे निकल गए थे. उस वक्त वो बाउंड्री लाइन के पास होते तो आसानी से ये कैच ले सकते थे.

अहमद पर भड़के तस्कीन, एडम जाम्पा की गिरफ्त में फंसी पूरी बांग्ला टीम

taskin ahmed Shout Soumya Sarkar fight

सौम्य सरकार से छूटे कैच के बाद तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) गुस्सा कुछ बोलते हुए दिखाई दिए. लेकिन, इस कैच के छूटने का पूरा फायदा फिंच ने उठाया और सिर्फ 20 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश से मिले 74 रनों के लक्ष्य को महज 6.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था. फिंच के अलावा मिचेल मार्श ने 5 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन की शानदार पारी खेली थी.

सुपर 12 स्टेज में पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरी बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराब रही. सिर्फ 33 रन पर ही उन्होंने 5 मुख्य बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. इस शुरूआती झटके से अंतिम ओवर तक बांग्ला टीम के खिलाड़ी जूझते रहे और पूरी टीम 73 रन पर ताश के पत्तों की तरह ढह गई. कंगारू टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने झटके. उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc) 

icc bangladesh cricket team ICC T20 World Cup 2021 Taskin Ahmed