6,6,6,6,6,6,6.... नंबर-8 ने ठोका दोहरा शतक, 9-10 ने भी जमाए शतक, बांग्लादेश ने बनाया 675 रन का विशाल स्कोर

बांग्लादेश (Bangladesh) की क्रिकेट में एक करिश्मा देखने को मिला. इसे चमत्कार ही कहेंगे. क्योंकि नंबर-8 पर बैटिंग के लिए बल्लेबाज ने दोहरा शतक बनाया. जबकि 9-10 नंबर पर भी आए बल्लेबाजों ने शतक ठोक टीम का स्कोर 675 रन तक पहुंचा दिया...।

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6,6.... नंबर-8 ने ठोका दोहरा शतक, 9-10 ने भी जमाए शतक, बांग्लादेश ने जड़ा विशाल 675 रन का स्कोर

6,6,6,6,6,6,6.... नंबर-8 ने ठोका दोहरा शतक, 9-10 ने भी जमाए शतक, बांग्लादेश ने जड़ा विशाल 675 रन का स्कोर Photograph: (Google Images)

बांग्लादेश (Bangladesh) में नेशनल क्रिकेट लीग खेली गई. जिसमें राजशाही डिवीजन के खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज मिर्जानूर रहमान अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो मायशुकुर रहमान 34 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके. मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने भी निराश किया. लेकिन, क्रम में बैटिंग के लिए आए खिलाड़ियों ने  इतिहास रच दिया. 8वें पायदान आए खिलाड़ी शतक नहीं बल्कि दोहरा जमाया. उसके बाद 8वें और 9वें स्थान पर भी खेल रहे गेंदबाजों ने सेंचुरी ठोक दी. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है नीचे क्रम के बल्लेबाजी शतक पर शतक जमाए हो. 

Bangladesh के इस बल्लेबाज ने 8वें नंबर पर जड़ा शतक 

Bangladesh के इस बल्लेबाज ने 8वें नंबर पर जड़ा शतक 
Bangladesh के इस बल्लेबाज ने 8वें नंबर पर जड़ा शतक  Photograph: ( Google Image )

 बात साल 2024 की है. जब बांग्लादेश में नेशनल क्रिकेट लीग (National Cricket League) खेली जा गई. इस दौरान राजशाही डिवीजन और चटगांव डिवीजन की टीमें आमने सामने थी. राजशाही पहले बैटिंग करने के लिए आई. शुरुआत कोई खास नहीं मिली. मिली दोनों सलामी बल्लेबाज 16 रन के स्कोर पर लौट गए.

वहीं वहीं 57 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई.उसके बाद 8वें पायदान पर बैटिंग के लिए फरहाद रीजा (Farhad Reza ) ने शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया उन्होंने 334 रनों का सामना किया और 259 रनों की यादगार पारी खेली. उस दौरान फरहाद के बल्ले से 35 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले.

Rajshahi DIV vs Chittagong, at Savar, , Apr 12 2014 - Full Scorecard
Rajshahi DIV vs Chittagong, at Savar, , Apr 12 2014 - Full Scorecard Photograph: ( )

9वें और 10वें पायदान पर बैटिंग करने आए बल्लेबाजों ने भी ठोक शतक 

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेले हैं. इस बात को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाड़ियों ने नेशनल क्रिकेट लीग में सिद्ध करके दिखा दिया है. क्रिकेट में कुछ भी कहीं भी संभव है. आप यह नहीं कह सकते कि गेंदबाज शतक नहीं बना सकते हैं. हालांकि बल्लेबाजों की अपेक्षा में गेंदबाजों से ऐसी पारियों की डिमांड नहीं की जाती है.

मगर, 9वें और 10वें पायदान पर बैटिंग के लिए बल्लेबाज शतक बना दें ये वाकई अपने आप में हैरान कर देने वाली है. लेकिन, राजशाही डिवीजन और चटगांव डिवीजन का मैच इसी बड़े कारनामें के लिए जाना जाता है. जब राजशाही डिवीजन के खिलाड़ियों ने यह करिश्मा कर दिखाया था. बता दें कि नौवे नंबर पर बैटिंग के लिए सुंजामुल इस्लाम ने 172 रन बनाए.

वहीं दसवे पायदान पर आए सुंजामुल इस्लाम ने भी 168 रनों काी पारी खेलकर इतिहास दिया था. इन तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को 675 रनों तक पहुंचा दिया और 9 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी. वहीं जवाब में चटगांव डिवीजन पहली पारी में 208 और दूसरी पारी में 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. राजशाही ने इस मुकाबले को 403 रनों से जीत लिया.

यह भी पढ़े: नेपाल में अर्जुन का दिखा असली अवतार, बल्ले से काटा खूब बवाल, ठोक डाले 580 रन

BANGLADESH bangladesh cricket team