नेपाल में अर्जुन का दिखा असली अवतार, बल्ले से काटा खूब बवाल, ठोक डाले 580 रन

Published - 04 Mar 2025, 07:30 AM

नेपाल में अर्जुन का दिखा असली अवतार, बल्ले से काटा खूब बवाल, ठोक डाले 580 रन
नेपाल में अर्जुन का दिखा असली अवतार, बल्ले से काटा खूब बवाल, ठोक डाले 580 रन Photograph: ( Google Image )

Arjun: कहते हैं टैलेंट कि टैलेंट किसे के पहचान का मोहताज नहीं होता है. अब दुनिया के किसी भी कोने में चलाए जाए वहां अपने हुनर का जलवा दिखा सकते हैं. क्रिकेट में भी कुछ ऐसा देखने को मिलता है. एक अच्छे क्रिकेटर्स की निशानी यह कि वह अपने घर में तो रन बनाए साथ विदेशों में उसका रूतवा देखने को मिले. विराट कोहली जीती जागती मिसाल है. वहीं अब अर्जुन (Arjun) ने यह बात ठान ली है. उन्होंने क्रम उम्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नेपान में 580 रन बना लिए हैं.

Arjun ने बल्लेबाजी करते हुए बनाए 580 रन

Arjun ने बल्लेबाजी करते हुए बनाए 580 रन
Arjun ने बल्लेबाजी करते हुए बनाए 580 रन Photograph: ( Google Image )

भारत की तरह नेपाल में भी क्रिकेट के लिए फैंस दीवाने हैं. वहां इस खेल को काफी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि नेपाल क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने आप को इम्प्रूव किया. यह टीम मैदान पर अच्छी दिखती है. इसके पीछे खिलाडियों को शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने टीम के उत्थान के लिए काफी प्रयास किए हैं. जिसमें वह काफी सफल भी रहे.

वहीं. नेपाल क्रिकेट टीम के 21 साल के विकेटरकीपर बल्लेबाज अर्जुन सऊद (Arjun Saud) ने काफी प्रभावित किया है. हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकन, इंटरनेशनल और डोमेस्टिक में 580 रन बनाकर ये साबित कर दिया है कि वह एक लंबी रेस का घोड़ा है. भविष्य में मौका मिलने पर नेपाल के लिए कुछ कर गुजर सकते हैं.

बता दें कि अर्जुन सऊद ने 11 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 189 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला. जबकि 3 टी20 मैचों में 70 और लिस्ट ए में 251 रन बनाए हैं.घरेलू टी20 लीग में 3 मैचों में 70 रन बनाने में सफल रहे.

अर्जुन सऊद ने बागमती प्रोविंस के खिलाफ खेली 77 रन की पारी

नेपाल में जनवरी में जे ट्रॉफी पुरुष एलीट कप (Jay Trophy Men's Elite Cup) खेला गया था. इस टूर्नामेंट में र्जुन सऊद (Arjun Saud) नेपाल पुलिस क्लब (Nepal Police Club) की टीम का हिस्सा थे. इस दौरान वह अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने बागमती प्रोविंस के खिलाफ 82 गेंदों का सामना किया और 77 रनों की शानदार पारी खेलीइस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. दूसरी पारी में नाबाद 20 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं नेपाल पुलिस की टीम मुकाबले को विजयी रही बागमती प्रोविंस को 5 विकेट के धूल चटा दी.

Bagmati vs Police Club, 6th Match at Janakpur, Jay Trophy, Jan 11 2025
Bagmati vs Police Club, 6th Match at Janakpur, Jay Trophy, Jan 11 2025

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता पर अब हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, बोले- ‘उसे पता क्या है जो वो ऐसी...’

Tagged:

Nepal Cricket Team Nepal national cricket team arjun tendulakar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.