6,6,6,6,6,4,4,4,4.... बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल ने मचाई तबाही, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेल डाली 334 रन की ऐतिहासिक पारी

क्रिकेट के मैच में अगर कोई खिलाड़ी एक पारी में तिहरा शतक जड़ता है तो बड़ा बात मानी जाती है। बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने भी ये कारनामा करते हुए ऐतिहासिक पारी खेल...

author-image
CAH Cricket
New Update
Tamim Iqbal

क्रिकेट के मैच में अगर कोई खिलाड़ी एक पारी में तिहरा शतक जड़ता है तो बड़ा बात मानी जाती है। बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने भी ये कारनामा करते हुए ऐतिहासिक पारी खेल डाली। तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) बांग्लादेश के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। एख मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ 334 रनों की पारी खेल डाली…

यह भी पढ़िए- लखपति बनने के लायक भी नहीं था ये खिलाड़ी, फिर भी IPL 2025 ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों की जिद पर ले गया 10 करोड़ से ज्यादा रकम

तमीम इकबाल ने मचाई तबाही

Tamim Iqbal

बाग्लादेश के दिग्गज सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने साल 2020 में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक जड़ डाला था। बांग्लादेश क्रिकेट लीग में सेंट्रल जोन (बांग्लादेश) और ईस्ट जोन (बांग्लादेश) के बीच खेले गए मुकाबले में ईस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए तमीम इकबाल ने 334 रनों पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 426 गेंदों का सामना किया। इसी के साथ उन्होंने 42 चौके और 3 छक्के भी जड़े। 

तमीम इकबाल की ऐतिहासिक पारी

Tamim Iqbal

ईस्ट जोन (बांग्लादेश) की तरफ से खेलते हुए उनकी (Tamim Iqbal) 334 रनों की पारी को आज भी याद किया जाता है। उनकी इस पारी के दम पर ईस्ट जोन ने मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। इसके अलावा वो अपनी इस पारी के दौरान वो अंत तक नाबाद रहे थे। इस मैच में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन को लेकर उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नावाजा गया था। इसी के साथ आपको बता दें कि रनों के हिसाब से ये उनके करियर की सबसे बड़ी पारी है। 

ईस्ट जोन (बांग्लादेश) ने जीता मैच

सेंट्रल जोन (बांग्लादेश) और ईस्ट जोन (बांग्लादेश) के बीच खेले गए मैच में ईस्ट जोन ने एक पारी और 9 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की 334 रनों की नाबाद पारी ही बड़ा अंतर साबित हुई। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन (बांग्लादेश) ने 213 रन बनाए तो वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट जोन (बांग्लादेश) ने 555 रन बोर्ड पर टांग दिए। दूसरी पारी में भी सेंट्रल जोन की टीम 333 रन बना पाई औऱ मुकाबले में हार गई। 

यह भी पढ़िए- रवि बोपारा में आई ट्रेविस हेड और सूर्या की आत्मा, करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए ODI में ठोक डाला 201 रन का नाबाद दोहरा शतक

TAMIM IQBAL Bangladesh Cricketer bangladesh cricket team