24 साल के हसन महमूद ने रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
24 साल के Hasan Mahmud ने रचा इतिहास, भारत मे ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

भारतीय टीम पहली पारी के पहले घंटे में मुश्किल में नजर आईं. बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने भारत के टॉप ऑर्डर को धाराशायी कर दिया. पहले सेशन में 34 रनों के स्कोर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल चलता कर दिया.

जिसमें हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने अहम योगदान दिया. उन्होंने पहले दिन घातक गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों होश उड़ा गिए. उन्होंने 22.2 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.

सबसे कम टेस्ट मैच में 2 बार फाइल विकेट हॉल

बांग्लादेश के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज हसन महमूद (Hasan Mahmud) 140-150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग करने माद्दा रखते हैं. इतना ही नहीं वह गेंद को हवा में स्विंग कर बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं.

यही वजह है कि हसन महमूद सबसे कम टेस्ट मैच में 2 बार फाइनव किकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए. उन्होंने 4 मैचों 2 बार फाइल विकेट हाल अपने नाम किया. बता दें कि उन्होंने भारत से पहले पाकिस्तान में खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में 5 विकेट अपने नाम किए थे.

टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा बार 5 विकेट लेने वाले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज़

  • 4 - शाहदत हुसैन (38 मैच)
  • 2 - रोबिउल इस्लाम (9 मैच)
  • 2 - हसन महमूद (4 मैच)

भारत के खिलाफ टेस्ट में  इन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने लिए 5 विकेट 

  • 6/132 - नईमुर रहमान, ढाका, 2000
  • 5/62 - शाकिब अल हसन, चट्टोग्राम, 2010
  • 5/63 - मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
  • 5/71 - शहादत हुसैन, चट्टोग्राम, 2010
  • 5/83 - हसन महमूद, चेन्नई, 2024

टेस्ट पारी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट

  • 10 बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2024
  • 9 बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2001
  • 9 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2001
  • 9 बनाम श्रीलंका, कोलंबो (PSS), 2005
  • 9 बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई, 2022
  • 9 बनाम भारत, चेन्नई, 2024

यह भी पढ़े: विराट के फैंस को पसंद नहीं आएगा ये आंकड़ा, साल 2024 में नाम के ‘किंग’ रह गए कोहली

IND vs BAN Hasan Mahmud