BAN vs SL: श्रीलंका की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों (BAN vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरूवार (6 मार्च) को सिल्हेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट और 11 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. इसी के साथ 3 मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. वहीं इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेंगी. कैसा रहा दूसरे टी20 का हाल आइये जानते हैं.
BAN vs SL: बांग्लादेश ने दूसरे टी20I में श्रीलंका को दी शिकस्त
बांग्लदेश (BAN vs SL) ने पहला मुकाबला हारने के बाद दूसरे मैच में शानदार कमबैक किया है. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे बांग्लादेश की टीम कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो(Najmul Hossain Shanto) धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर इस मैच को आसनी से जीत लिया.
शान्तो ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रनों का पारी खेली. जबकि दूसरे छोर से तौहीद हृदय ने बखूबी कप्तान का साथ दिया. तौहीद ने नाबाद 32 रन बनाए. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज लटिन दास और सौम्य सरकार ने अच्छी नींव रखी. दोनों प्लेयर्स के बीच पहले विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनशिप हुई. जिसमें लटिन दास ने 36 और सौम्य सरकार ने 26 रनों का अहम योगदान दिया.
श्रीलंका ने बंगाल टाइगर्स के सामने किया खराब आगाज
बंगाल टाइगर्स के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज बेहद साधारण बल्लेजी करते हुए नजर आए. पारी की शुरुआत करने आए आविशका फर्नानडो ने 7 गेंदों का सामना किया. लेकिन, वह अपना खाता खोलने में पूरी तरह से नाकाम रहे. उन्हें तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने अपना शिकार बना लिया.
उसके बाद कुसल मेंडिज और कामिंदु मेंडिस ने टॉप ऑर्डर में श्रीलंका की पारी को संभालने की पूरी कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों से ऊपर री पार्टनशिप हुई. जिसमें कामिंदु 37 रन बनाकार दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिज मे 36 रन बनाए. वहीं समरविक्रमा को कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए,
बता दें कि श्रीलंका ने 112 रन पर पांच विकेट गंवाए थे. ऐसे में एंजेलो मैथ्यूज (21 गेंदों में नाबाद 32) और शनाका (18 गेंदों में 20) ने छठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी. जिसकी वजह से श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.
यह भी पढ़ें: गुजरात की पहली जीत से WPL पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंची RCB