वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को दोबारा बनाया गया कप्तान, बोर्ड ने किया आधिकारिक ऐलान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
World Cup 2023 से पहले बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को दोबारा बनाया गया कप्तान, बोर्ड ने किया आधिकारिक ऐलान

World Cup 2023: 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज़ होने जा रहा है. इस बार विश्व कप की मेज़बानी भारत कर रहा है. कुल 10 टीमें इस बार विश्व कप 2023 का हिस्सा होने वाली है. वहीं एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 (World Cup 2023) को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने विश्व कप 2023 के लिए अपने सीनियर खिलाड़ी को ज़िम्मेदारी सौंपी है. ये खिलाड़ी बांग्लादेश के लिए कई विश्व कप में हिस्सा ले चुका है.

World Cup 2023 में ये खिलाड़ी संभालेगा ज़िम्मेदारी

Shakib Al Hasan

एशिया कप और विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने धाकड़ ऑलराउंडर शकीब अल हसन को कप्तान नियुक्त किया है. वहीं तमीम इकबाल इन दिनों चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वह आने वाले एशिया कप और विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में बोर्ड ने एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 के लिए शकीब अल हसन को नई ज़िम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बोर्ड ने शाकिब अल हसन को कप्तान नियुक्त किया है. वह इससे पहले भी इस पद को संभाल चुके हैं.

बोर्ड ने की थी बैठक

Shakib Al Hasan

क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि "हमने शाकिब को एशिया कप और विश्व कप 2023 के लिए कप्तान चुना है. विश्व कप और एशिया कप के लिए टीम का ऐलान 12 अगस्त को किया जाएगा". बोर्ड कुल 17 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी. बतां दें कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अभी तक केवल ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल का ऐलान किया है. वहीं एशिया कप 2023 के लिए केवल पाकिस्तान ने अभी तक अपने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

शाकिब अल हसन का शानदार करियर

Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन के करियर पर नज़र डालें तो उनका करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 66 टेस्ट मैच में 7189 रन बनाए हैं. इसके अलावा 233 विकेट भी चटकाएं हैं. इसके अलावा 235 वनडे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 7211 रन और और 305 विकेट हासिल किया है. वहीं 117 टी-20 मैच में शाकिब अल हसन ने 2382 रनों के साथ 140 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

SHAKIB AL HASAN asia cup 2023 World Cup 2023 Bangladesh Cricket Board