USA vs BAN: मुस्तफिजुर ने तीसरे टी20 में बचाई बांग्लादेश की लाज, आखिरी मैच में USA को हराकर दर्ज की जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
USA vs BAN: मुस्तफिजुर ने तीसरे टी20 में बचाई बांग्लादेश की लाज, आखिरी मैच में USA को हराकर दर्ज की जीत

USA vs BAN: पहला और दूसरा टी 20 हार चुकी बांग्लादेश ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टी 20 में अमेरिका को 10 विकेट से हराकर न सिर्फ क्लिन स्विप होने से खुद को बचाया बल्कि अपनी प्रतिष्ठा भी बचाई. तीसरे टी 20 में बांग्लादेश उस तरह खेला जैसा उसे अमेरिका जैसी नई टीम के खिलाफ खेलना चाहिए.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाली बांग्लादेश ने अमेरिका को 20 ओवर में 9 विकेट पर 104 पर रोक दिया फिर 11.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 108 रन बनाकर 10 विकेट से जीत अपने नाम की. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं...

USA vs BAN: मुस्तफिजुर रहमान की घातक गेंदबाजी

  • इस मैच में बांग्लादेश को जीत दिलाने में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की अहम भूमिका रही.
  • इस खतरनाक गेंदबाज के सामने अमेरिकी बल्लेबाज टिक ही नहीं सके और एक के बाद एक कर अपनी विकेट गंवाते गए.
  • रहमान ने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 6 विकेट लिए और अमेरिका को 104 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.
  • टी 20 में बांग्लादेश की तरफ से किसी भी गेंदबाज का ये श्रेष्ठ स्पेल है. रहमान के अलावा तंजिम हसन, शाकिब और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला.

USA vs BAN: 4 बल्लेबाज ही छू सके दहाई का आंकड़ा

  • मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की घातक गेंदबाजी की वजह से अमेरिका के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दो अंको में पहुँच सके. शायान जहांगीर ने 18 एंड्रियस गॉस ने 27, कोरे एंडरसन ने 18 और वैन सिल्कवॉक ने 12 रन बनाए.
  • इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. लगातार 2 मैच जीतने वाली अमेरिकी टीम की विश्व कप से पहले ऐसी निराशाजनक बल्लेबाजी उनके आत्मविश्वास को कमजोर करने वाली है.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर नहीं तो उनका ये जिगरी दोस्त बन सकता है भारत का हेडकोच, भारत को जिता चुका है 2 वर्ल्ड कप

USA vs BAN: तंजीद हसन और सौम्य सरकार ने बनाई दूसरी श्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी

  • अमेरिका द्वारा मिले 105 रन के लक्ष्य को सलामी बल्लेबाजों तंजीद अहमद और सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) 11.4 ओवर में 108 रन बनाकर हासिल कर लिया.
  • बांग्लादेश की तरफ से टी 20 में ये दूसरी श्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी है. तंजीद हसन (Tanzid Hasan) ने 42 गेंदों में 58 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छ्क्के और 5 चौके लगाए.
  • वहीं सौम्य सरकार ने 28 गेंद में 43 रन बनाए. सरकार के बल्ले से2 छक्के और 4 चौके निकले.
  • सीरीज के शुरुआती 2 मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुकी बांग्लादेश क्रिकेट टीम की खराब प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी. इस जीत से उन्हें विश्व कप से पहले आत्मविश्वास हासिल होगा.

ये भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी ने T20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दिया झटका, मुश्किल में फंसे बाबर आजम

MUSTAFIZUR RAHMAN Najmul Hossain Shanto USA vs BAN Tanzid Hasan Soumya Sarkar Aaron Jones