PAK VS BAN: महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 हांगकांग की मेजबानी में खेला जा रहा है। आज इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच महिला पाकिस्तान-ए और बांग्लादेश-ए (PAK VS BAN)के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। बारिश से बंधे सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश ने 9 ओवर में 59 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 53 रन ही बना सका। नतीजतन बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया है। आइये आपको इस मैच का पूरा लेखा जोखा बताते है ।
PAK VS BAN मैच में बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी की
महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में महिला बांग्लादेश-ए ने पाकिस्तान ए (PAK VS BAN) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन नाहिदा अख्तर ने बनाए। बांग्लादेश की जीत में नाहिदा अख्तर ने 21 रनों का अहम योगदान दिया. इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला.
अगर महिला पाकिस्तान ए टीम की गेंदबाजी की बात करें तो सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी रही थी। फातिमा सना और अनोशा नासिर की शानदार गेंदबाजी। फातिमा सना ने 2 ओवर में 3 विकेट लिए। अनोशा नासिर ने भी 6 रन देकर 2 विकेट लिए।
Bangladesh 'A' are through to the finals! In a shortened fixture, 🇧🇩 batters struggled but a late flourish helped them to 59 in 9 overs. In reply, the 🇵🇰 batters never got going, eventually falling short by 6 runs. #WomensEmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/zmglortRXW
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) June 20, 2023
महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी
बांग्लादेश-ए से मिले 60 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला पाकिस्तान-ए (PAK VS BAN) की टीम 53 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। नतीजतन, महिला बांग्लादेश ए टीम ने सेमीफाइनल मैच जीता। महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में बांग्लादेश-ए का सामना महिला इंडिया-ए टीम से होगा।
बांग्लादेश टीम की गेंदबाजी की बात करें तो राबेया खान ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 2 ओवर में 2 विकेट लिए। वही नाहिदा अख्तर और मारूफा अख्तर ने 1-1 विकेट लिया।
महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 के पहले सेमीफाइनल का नतीजा
इसके अलावा महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 19 जून को बारिश के कारण महिला इंडिया ए महिला और श्रीलंका ए महिला टीम के बीच खेला जाना है. नहीं खेला जा सका। हालांकि इस अहम मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया था। लेकिन बारिश के कारण आज भी इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के दम पर भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है।