New Update
Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भयानक कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 से करीब 15 महीने बाद मैदान पर वापसी की है. ऐसे में हर किसी का ध्यान उनके प्रदर्शन और फिटनेस दोनों पर है. अब तक उन्होंने चार मैच खेले हैं.
चारों मैचों में उनके बल्ले से रन निकले हैं. इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी उनका प्रदर्शन शानदार है. लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऐसा लग रहा है जैसे पंत अपने करियर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद हुआ.
Rishabh Pant के घुटने पर बंदी दिखी पट्टी
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं.
- इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर आए. इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी नजर आए.
- यहां उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बात करते देखा गया. उनकी बातचीत का वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया है.
- पहली नजर में इस वीडियो में कुछ खास नहीं लग रहा होगा. लेकिन जैसे ही नजर पंत के घुटने पर पड़ती है तो कई सवाल उठने लगते हैं. सबसे पहले नीचे दिया गया वीडियो देखें
यहां वीडियो देखें
ऋषभ पंत पर उठे सवाल
- वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant)रोहित शर्मा से बात कर रहे हैं. इसी दौरान नजर पंत के घुटने पर पड़ती है, जिसका कार एक्सीडेंट के बाद ऑपरेशन किया गया था.
- ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने इस पर पट्टी बांध रखी है. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर पंत ने पट्टी क्यों बांध रखी है?
- क्या अब उन्हें कोई परेशानी हो रही है या डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने ऐसा किया है?
- हालांकि, यह तो वही बता सकते हैं कि उन्होंने पट्टी क्यों बंद रखी है. लेकिन अगर कोई दिक्कत है तो उन्हें आईपीएल से ब्रेक ले लेना चाहिए.
मेगा इवेंट में Rishabh Pant टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते
- गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 के बाद भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है.
- जून में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी टीम इंडिया के लिए पसंदीदा विकेटकीपर बनने वाले हैं,
- टीम इंडिया को उनकी जरूरत है और अगर वह उपलब्ध नहीं होते हैं तो यह भारत के लिए झटका होगा. साथ ही ये पंत के करियर के लिए भी मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल को रिलीज करने वाली RCB पर भड़का ये दिग्गज, RR के खिलाफ मिली हार के बाद जले पर छिड़का नमक