BAN W vs IND W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया है. बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए सिर्फ 96 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम इंडिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी खिलाड़ी 20 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 87 रन बना सकी. भारत की सीरीज में ये लगातार दूसरी जीत थी और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
शेफाली वर्मा का करिश्मा
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 10 रन की आवश्यकता थी और उसके पास 4 विकेट थे. आखिरी ओवर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शेफाली वर्मा को दिया. कप्तान का ये फैसला थोड़ा सरप्राइजिंग था लेकिन शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कमाल कर दिया. आखिरी ओवर में बांग्लादेश सिर्फ 1 रन बना सकी और सभी 4 विकेट गंवा दिए. 1 रन आउट के अलावा शेफाली को 3 विकेट मिले.
दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी
भारतीय टीम की जीत में स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी बडी भूमिका निभाई. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन दिए और बांग्लादेश के 3 टॉप बल्लेबाजों को आउट किया. उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दीप्ति के अलावा अपना दूसरा मैच खेल रही मीनू मनी ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए. एक विकेट ब्रेडी अनुशा को मिला.
भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप
पहला टी 20 7 विकेट से जीतने वाली भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच पूरी तरह से फ्लॉप रही. बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज असफल रहे. यही वजह रही कि टीम इंडिया 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 95 रन ही बना सकी. सबसे ज्यादा 19 रन शेफाली वर्मा ने बनाए. बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातुन ने 3 जबकि फहिमा खातुन ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI, यशस्वी समेत 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, इन 3 पेसर्स को मौका