BAN vs IND: न्यूज़ीलैंड से भिड़ने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में बांग्लादेश का दौरा करने वाली है। टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद भारत के मुख्य खिलाड़ियों का दल एक्शन में नजर आने वाला है। आगामी रविवार यानि 4 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। लेकिन इस बीच क्रिकेट फैंस को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, एकदिवसीय मैचों की शुरुआत से पहले मेजबान बांग्लादेश को 2 बड़े झटके लगे हैं।
तमीम इकबाल वनडे सीरीज से हुए हैं बाहर
दरअसल, क्रीकबज की एक खबर के अनुसार बांग्लादेश बनाम भारत वनडे सीरीज से बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल भी चोट के चलते ही बाहर हो चुके हैं। क्रिकबज की खबर ही इस बात की पुष्टि करती है। जिसके मुताबिक 30 नवंबर को तमीम अभ्यास मैच के दौरान शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद डॉक्टर में उन्हें लगभग 2 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में वह 10 दिसंबर को खत्म होने वाली वनडे सीरीज से तो बाहर होंगे ही साथ ही 14 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भी उनके खेलने की संभावना ना के बराबर है।
तस्कीन अहमद भी पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे
इसके साथ ही आपको बता दें कि क्रीकबज की एक खबर के अनुसार बांग्लादेश बनाम भारत पहले वनडे मुकाबले से मेजबान टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बाहर हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनको पीठ में खिंचाव की शिकायत है, ऐसे में एहतियात के तौर पर उन्हें रविवार को खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी का बाहर होना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि हाल ही में टी20 विश्वकप 2022 में अहमद अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के Iftikhar Ahmed ने T10 लीग में उड़ाई Harbhajan Singh की धज्जियां, आंकड़े देख भारतीयों को आ जाएगी शर्म
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें और शेड्यूल
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।
बांग्लादेश: यासिर अली, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, एबादत हुसैन, नासुम अहमद
Date | Match Details | Venue | Time (IST) |
Dec 4, Sunday | Bangladesh vs India, 1st ODI | Shere Bangla National Stadium, Dhaka | 12:30 PM |
Dec 7, Sunday | Bangladesh vs India, 2nd ODI | Shere Bangla National Stadium, Dhaka | 12:30 PM |
Dec 10, Saturday | Bangladesh vs India, 3rd ODI | Shere Bangla National Stadium, Dhaka | 12:30 PM |