भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन 278/6 रन बना चुकी टीम इंडिया शुरूआत दूसरे दिन बेहद साधारण सी रही। अय्यर 86 रन बनाकर अपने शतक से चूक गए। लेकिन, यहां से अश्विन के साथ मिलकर कुलदीप यादव ने शानदार साझेदारी की।8वें विकेट के लिए 200 गेंदों में दोनों के बीच 92 रनों की पार्टनशिप हुई। भारतीय पारी के दौरान ही बांग्लादेश टीम की एक गलती भारी पड़ गई जिसका फायदा टीम इंडिया को हुआ। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
1 गेंद पर भारत को मिले फ्री के 5 रन
भारतीय टीम (BAN vs IND) ने 278 के स्कोर पर दूसरे दिन की शुरूआत की। पारी के कुछ ओवर बाद ही श्रेयस आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए अक्षर पटेल भी ज्यादा देर तक अश्विन का साथ नहीं दे पाए और एलबीडब्ल्यू होकर वापस पवेलियन लौटे। यहां से हरफनमौला खिलाड़ी और स्पिनर गेंदबाज ने पारी को संभालते हुए मोर्च संभाला। इसी दौरान 112वें ओवर में टीम इंडिया के स्कोर में पेनल्टी के तौर पर 5 रनों का इजाफा देखने को मिला।
दरअसल, यह ओवर बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज तैजुल इस्लाम लेकर आए थे। इस दौरान स्ट्राइक पर आर अश्विन मौजूद थे। तभी अश्विन उनकी गेंद पर एक शॉट खेलते हैं। जिस पर दौड़कर रविचंद्रन 2 रन ले लेते हैं। इसी वक्त एक ऐसा वाक्या होता है जिससे टीम को 5 रन मुफ्त के मिल जाते हैं। यह 5 रन ओवर थ्रो या नो-बॉल पर नहीं आए बल्कि विकेट के पीछे रखे हेल्मेट पर लगने की वजह से मिले।
अश्विन ने तैजुल की दूसरी गेंद पर जो शॉट खेला था। उसके पीछे यासिर अली दौड़कर गेंद को फील्ड करते हैं और विकेटकीपर की डिलीवर करते हैं। लेकिन, इस दौरान दोनों के बीच गलत तालमेल के चलते गेंद सीधे विकेट के पीछे रखे हेलमेट पर लगी और इसी के साथ टीम इंडिया को मुफ्त में 5 रन मिले।
भारत ने पहली पारी में बनाए 404 रन
भारत (BAN vs IND) ने दूसरे दिन की शुरूआत 6 विकेट के नुकसान पर 278 रनो से की। क्रीज पर आर अश्विन और श्रेयस अय्यर मौजूद थे। पारी की शुरूआत में ही अय्यर आउट होकर पवेलियन चले गए। जिसके बाद अक्षर भी ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और आउट होकर पवेलियन चले गए। लेकिन, क्रीज पर मौजूद कुलदीप और अश्विन के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली। उनकी पारी ने ही टीम को एक अच्छे लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत की तरफ से श्रेयस, पुजारा और अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं भारत ने 10 विकेट के नुकासान पर पहली पारी में 404 रन बनाए।