मिचेल मार्श की आंधी में बांग्लादेश ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेटों से धूल चटाकर दिखाई दादागिरी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BAN vs AUS: मिचेल मार्श की आंधी में बांग्लादेश ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेटों से धूल चटाकर दिखाई दादागिरी

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश (BAN vs AUS) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना आखिरी मुकाबला खेला। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 307 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम (BAN vs AUS) मिचेल मार्श की शतकीय पारी की मदद से मात्र 44.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते बड़ी जीत हासिल कर ली। 

BAN vs AUS: तौहीद हृदोय के बल्ले ने मचाई तबाही

BAN vs AUS

टॉस हारकर पहले बलबाज़ी करने के लिए आई बांग्लादेश टीम (BAN vs AUS) को तंज़िद हसन और लिटन कुमार दास ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। शॉन ऐबट ने तंज़िद हसन को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। उन्होंने 34 गेंदों में 36 रन बनाए। उनके आउट हो जाने के बाद तौहीद हृदोय और नजमुल शांतों ने बांग्लादेश की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों णए बांग्लादेश के लिए संयुक्त रूप से 66 गेंदों में 63 रन बन सके।

कप्तान नजमुल शांतो के खाते में 45 रन आए। तंजीद हसन ने 36, लिटन दास ने 36, महमूदुल्लाह ने 32, मुशफिकुर रहीम ने 21, मेहदी हसन मिराज ने 29, नसुम अहमद ने सात रन की पारी खेली। हालांकि, इस बीच तौहिद हृदोय ने तूफ़ानी बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 79 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 74 रन जड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन ऐबट और एडम ज़ैम्पा ने दो-दो विकेट झटकाई। मार्कस स्टॉयनिस के हाथ एक एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

BAN vs AUS: मिचेल मार्श की आंधी में उड़ा बांग्लादेश  

AUS vs BAN

बांग्लादेश (BAN vs AUS) द्वारा दिए गए टारगेट को चेज़ करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। ट्रेविस हेड के 10 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की।

लेकिन मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने 53 रन के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलियन टीम को तगड़ा झटका दिया। उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के बल्ले ने धमाल मचाया। मिचेल मार्श ने 177 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 63 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने और मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने एक-एक विकेट ली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

david warner SHAKIB AL HASAN AUS vs BAN World Cup 2023