जाकिर हसन ने टीम इंडिया पर किया पलटवार, 173 रनों की धुंआधार पारी खेलते हुए जायसवाल-ईश्वरन की पारी पर फेरा पानी, ड्रॉ कराया मैच∼
भारत और बांग्लादेश (BAN A vs IND A) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला अनाधिकारिक टेस्ट (1st Unofficial Test) मुकाबला शेख इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. यह मैच 29 नवंबर को शुरू हुआ था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ए को भारत ने पहली पारी में महज 112 रनों पर ही समेट दिया था. वहीं इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 465 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. .
लेकिन बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और 9 विकेट पर 341 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा. जबकि भारतीय टीम एक विकेट से इस मुकाबले को जीतने से चूक गई. अगर भारतीय गेंदबाज चौथे दिन एक विकेट हासिल कर लेते तो यह मैच भारत के पक्ष में जा सकता था, लेकिन जाकिर हसन की 173 रनों की पारी ने भारतीय कप्तान अभिमन्यु के सपनों पर पानी फेर दिया.
जाकिर हसन मे भारतीय टीम के सपनों पर फेरा पानी
भारतीय टीम पहले अनाधिकारिक टेस्ट (1st Unofficial Test) में काफी मजबूत नजर आ रही थी. क्योंकि पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 142 और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 145 रनों की पारी बोर्ड पर 465 रन बनाने में सफल रही. वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश देश के बल्लेबाज जाकिर हसन 173 रनों की पारी खेलकर ने मैच का रूख ड्रॉ की तरफ मोड़ दिया. हालांकि जाकिर के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों का आकड़ा भी नहीं पार कर पाए.
टीम इंडिया इस मुकाबले में आखिर तक मैच पर पकड़ बना चुकी थी. दूसरी पारी में फॉलोआन के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 341 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे. अगर भारतीय गेंदबाजों को एक विकेट और मिल जाता तो टीम इंडिया चौथे दिन इस मुकाबले को आसानी से जीत सकती थी. लेकिन ऐसा हो नहीं भारतीयों को ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा.
सौरव कुमार ने 5 बांग्लादेशी बल्लेबाजों का किया शिकार
बांग्लादेश के बल्लेबाज दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज के सामने बेबस नजर आए. क्योंकि अगर जाकिर हसन की 173 रनों की पारी को हटा दें तो कोई बल्ले बाद 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. जिसमें लेफ्ट हैंड के स्पिनर गेंदबाज सौरव कुमार (Sourav Kumar) ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 5 बांग्लदेश के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया सौरव ने 48 ओवरो में 63 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट के साथ ही संतुष्ट रहना पड़ा.
जायसवाल और अभिमन्यु का शतक टीम को हार से नहीं बचा पाया
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान 404 रन बनाए थे. जिसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 142 रनों की पारी से घरेलू क्रिकेट का फॉर्म बरकरार रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ अहम योगदान दिया. जबकि दूसरे छोर पर उनका साथ निभाने वाले कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने145 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों की लंबी पारी टीम इंडिया को हार से नहीं बता सकी. इस मैच को ड्रॉ पर छूटने के बाद भारतीय टीम 6 दिसंबर से खेले जाने वाले मुकाबले पर फोकस करना चाहेगी.