BAN A vs IND A: यशस्वी-अभिमन्यु की मेहनत पर गेंदबाजों ने फेरा पानी, तीसरे दिन विकेट को तरसी टीम इंडिया, बांग्लादेश ने की जबरदस्त वापसी

author-image
Mohit Kumar
New Update
BAN A vs IND A - Test Match 3rd Day report

BAN A vs IND A: भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच तीसरे दिन की समाप्ति के साथ एक रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जहां पहले दिन मेजबानों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 112 रन पर समेट दिया था। तो वहीं बल्लेबाजों ने भी 465 रन बोर्ड पर लगाते हुए 353 रनों की बढ़त के साथ पारी को घोषित कर दिया। लेकिन तीसरे दिन अब बांग्लादेश की बल्लेबाजी ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। दिन का खेल खत्म होते मेजबानों ने सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना डाले।

भारतीय गेंदबाज नजर आए बेअसर

Saurabh Kumar led India A's dominating bowling performance, Bangladesh A vs India A, 1st unofficial Test, 1st day, Cox's Bazar, November 29, 2022

भारतीय टीम की ओर पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण ने यादगार पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को 353 रनों की बढ़त दिलाई। इसमें उपेन्द्र यादव का 71 रनों का योगदान भी सराहनीय है। पहली पारी में 112 पर बांग्लादेश को निपटा देने वाली भारतीय गेंदबाजी दूसरी पारी में असरदार साबित नहीं हुई। सलामी बल्लेबाज महमूदल हसन जॉय और जाकिर हसन ने एक अच्छी शुरुआत करते हुए अपनी टीम को वापसी करने का मौका दिया। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की थी।

यह भी पढ़ें - PAK vs ENG: टेस्ट मैच के पहले ही दिन 4 अंग्रेजी बल्लेबाजों ने जड़े शतक, अपने ही घर में बुरी तरह पिटा पाकिस्तान, विकेट लेने के लिए तरस गए गेंदबाज

BAN A vs IND A: तीसरे दिन के खेल तक 181 रन पीछे हैं बांग्लादेश

publive-image

28वें ओवर में जाकर भारत को पहली सफलता सौरभ कुमार ने दिलाई, जिन्होंने पहली पारी में 4 विकेट झटके थे। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाई। सलामी बल्लेबाज के रूप में आए जाकिर हसन ने दिन की आखिरी दिन तक बलेबाजी की और दूसरे छोर पर उनका साथ निभाते हुए नजमूल हसन शंतो ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ही बल्लेबाज अब क्रमश: 81 और 56 रन पर नाबाद है। ऐसे में अब चौथे दिन की शरुआत में बांग्लादेश 181 रनों का पीछा करते हुए करने वाला है।

यह भी पढ़ेंBAN vs IND: फैंस के लिए बुरी खबर!, चोट के चलते पहले ODI से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

BAN A vs IND A BAN A vs IND A 2022