BAN A vs IND A: गेंद से कहर बनकर बांग्लादेश पर टूटे सौरभ कुमार, उमेश यादव के साथ मिलकर लिए 8 विकेट, टीम इंडिया ने पारी और 123 रन से दर्ज की शानदार जीत

Published - 09 Dec 2022, 08:24 AM

BAN A vs IND A

शुक्रवार यानी 9 दिसंबर को बांग्लादेश ए और इंडिया ए (BAN A vs IND A) के बीच दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आखिरी दिन खेला गया। ये मुकाबला बांग्लादेश के सिलहेट स्टेडियम में खेला गया। आखिरी दिन के खेल में इंडिया ए के गेंदबाजों ने बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, जिसके चलते टीम के हाथों शानदार जीत लगी। शुक्रवार को बांग्लादेश के सभी बल्लेबाजों पवेलियन लौटाकर अभिमन्यु ईश्वरण की टीम ने 123 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही इंडिया ए ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

BAN A vs IND A: बांग्लादेश के खिलाफ आया सौरभ कुमार के नाम का तूफ़ान

saurabh kumar
BAN A vs IND A: गेंद से कहर बनकर बांग्लादेश पर टूटे सौरभ कुमार, उमेश यादव के साथ मिलकर लिए 8 विकेट, टीम इंडिया ने पारी और 123 रन से दर्ज की शानदार जीत

भारत ए और बांग्लादेश ए (BAN A vs IND A) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन की समाप्ति के साथ एक रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ है। टीम इंडिया पहले दिन से ही टेस्ट मैच में शानदार नजर आ रही थी। हालांकि टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में कमाल का रहा। वहीं चौथे और आखिरी दिन के खेल में भी भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। लेकिन सौरभ कुमार वरोधी टीम के लिए काल बनकर उभरे। उन्होंने अकेले दम पर बांग्लादेश की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन लौटाया।

सौरभ ने भारत के लिए कुल 6 विकेट हासिल की। उन्होंने 30 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 74 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 10 मेडन ओवर डाला। उनका इकानॉमी रेट 2.46 का रहा। उनके अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट निकाली। जयंत यादव और उमेश यादव ऐसे दो गेंदबाज रहे जो बांग्लादेश टीम की दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं निकाल सके।

क्या रहा दूसरे मैच का हाल?

BAN A vs IND A

अगर ओवरऑल मुकाबले (BAN A vs IND A) की बार करें तो पहले दिन के खेल में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 252 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। पहले दिन टीम इंडिया के लिए हीरो मुकेश कुमार रहे, जिन्होंने 6 विकेट हासिल कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी। वहीं, मेहमान टीम ने 11 रन के साथ दूसरे दिन का खेल शुरू किया और 5 विकेट के नुकसान पर कुल 324 रन बनाए।

भारत ए ने तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 562 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट खोकर 49 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। मैच के चौथे और आखिरी दिन यानी 9 दिसंबर को बांग्लादेश सिर्फ 162 रन ही बना सका। परिणामस्वरूप टीम को 123 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Tagged:

BAN A vs IND A BAN A vs IND A 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर