मैच के दौरान गेंद के साथ छेड़छाड़ करने को बॉल टेम्परिंग (Ball Tampering) कहा जाता है, जोकि क्रिकेट जगत में बहुत बड़ा जुर्म माना जाता है. कई खिलाड़ी मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग करते हुए पाए गए हैं. सबसे ज़्यादा मशहूर बॉल टेम्परिंग का मामला ऑस्ट्रेलिया टीम के 3 खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरून बेनक्रॉफ्ट से जुड़ा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में ये तीनों खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग (Ball Tampering) के मामले में दोषी पाए गए थे , जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इनको क्रिकेट से बैन कर दिया था, ऐसा ही कुछ वाक्या बांग्लादेश प्रीमियर लीग में देखने को मिला है.
Ball Tampering के मामले में फंसे रवि बोपारा
आईपीएल की तरह बांग्लादेश में भी एक घरेलू T20 लीग खेली जाती है, जिसे बांग्लादेश प्रीमियर लीग के नाम से जाना जाता है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवि बोपारा ने बॉल टेम्परिंग (Ball Tampering) के जुर्म को अंजाम दिया है.
आपको बता दें कि रवि बोपारा बीपीएल में सिल्हेट सनराइज़र्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. हाल ही में एक मैच के दौरान बीपीएल में रवि बोपारा 9वें ओवर में बॉल टेम्परिंग के जुर्म को अंजाम देते हुए नज़र आए. आज कल क्रिकेट मैदान पूरी तरह से कैमरा से लैस होते हैं. जिससे मैदान पर खिलाड़ी द्वारा की छोटी-छोटी चीज़ भी कैमरों में कैद हो जाती है. रवि बोपारा के साथ भी ऐसा ही हुआ. गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए रवि को पकड़ लिया गया.
दरअसल, रवि पारी के 9वें ओवर में गेंद को खुरचते हुए (Ball Tampering) नज़र आए. ऑनफील्ड अंपायर्स को जैसे ही इस बात का पता चला, उन्होंने बोपारा से गेंद ले ली. इसके बाद उस गेंद को दूसरी गेंद से बदला गया और फिर खेल शुरू किया गया.
टीम को भी झेलना पड़ा इसका नुक्सान
क्रिकेट के नियम 41.3.5 के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग करता हुआ पाया जाता है, तो अंपायर तुरंत गेंद को बदल सकता है. इंग्लैंड के खिलाड़ी रवि बोपारा की गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की इस हरकत को, 41.3.5 क्लॉज का दोषी पाया गया, जिसके चलते अंपायर ने गेंद बदल दी और साथ ही उनकी टीम सिल्हेट सनराइज़र्स पर 5 रन की पेनाल्टी भी लगाई.
इस नियम के अनुसार, ऑनफील्ड अंपायर खिलाड़ी द्वारा किए गए इस जुर्म की शिकायत मैच रेफरी से भी कर सकता है. जिसके बाद खिलाड़ी के साथ कार्रवाई की जाती है. ग़ौरतलब है कि इस पूरी वारदात के बाद रवि बोपारा गेंदबाज़ी करते हुए भी दिखाई दिए. इसके अलावा बोपारा उस मकाबले में पहली बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी टीम की कप्तानी संभाल रहे थे.