VIDEO: उमरान ने हार्दिक के हेलमेट पर मारी गेंद, तो पांड्या ने जडे बैक टू बैक चौके, फिर मलिक ने कुछ इस तरह लिया रिवेंज

Published - 11 Apr 2022, 03:32 PM

VIDEO: उमरान ने हार्दिक के हेलमेट पर मारी गेंद, तो पांड्या ने जडे बैक टू बैक चौके, फिर मलिक ने कुछ इ...

Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल खेल अकादमी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीवनदान जैसा है क्योंकि इस मैच में जीत हासिल कर उसकी हालत में सुधार आ सकते हैं। वहीं हैदराबाद के उमरान मलिक ने ऐसे गेंद कराई कि वह सीधा गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हेलमेट पर जा कर लगी।

उमरान मलिक के गेंद लगी Hardik Pandya के हेलमेट पर

टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टॉस हरके पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज महज 19 और 7 रन बनाकर ही आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम ने पहली विकेट के रूप में खोया।

https://twitter.com/Raj93465898/status/1513527432678371332?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513527432678371332%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.sportstiger.com%2Fwatch-hardik-pandya-gets-hit-on-helmet-on-umran-maliks-140-kmph-delivery-survives-lethal-injury%2F

वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ एक हादसा हुआ। दरअसल, उमरान मलिक ने जब 8वें ओवर की पहली गेंद हार्दिक को कराई तो वो सीधा हार्दिक के हेलमेट में जाकर लगी। जिसके बाद उन्हे चेक-अप के लिए डॉक्टर के पास भेजा गया।

Hardik Pandya ने बैक टू बैक चौके जड़ कर लिया रिवेंज

hardik pandya

जब हार्दिक पांड्या चेक-अप करवा कर मैदान पर वापस लौटे तो उनका एक अलग ही रूप फैंस को देखने के लिए मिला। उन्होंने मैदान पर वापिस आते ही उमरान मालिक की पिटाई शुरू कर दी। हार्दिक ने मलिक की गेंदों पर बैक टू बैक चौके जड़े। उम्रण मलिक अपनी इस धुलाई का बदल गुजरात टाइटंस की विकेट चटक कर लिया।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1513534010344976394

उमरान मलिक ने जब अपने ओवर की आखिरी गेंद मैथ्यू वडे को करवाई तो मलिक ने मैथ्यू को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। जिसके बाद टीम को तीसरा झटका लगा। न्यूज लिखे जाने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 98 है। फिलहाल हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर क्रीज़ पर मौजूद हैं।

Tagged:

IPL 2022 hardik pandya Umran malik SRH vs GT IPL 2022 SRH vs GT SRH vs GT 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर