आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान बुरी खबर सामने आ रही है कि दिग्गज बल्लेबाजी विराट कोहली (Virat Kohli) को बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैं. अगर आप किंग कोहली के फैन तो यह खबर आपको तोड़ा परेशान कर सकती है. क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि विराट को इस मुश्किल दौर से गुजरना पड़ेगा.
Virat Kohli के लिए आई बुरी खबर
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. लेकिन विराट को आईसीसी ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking 2023 ) में भारी नुकसान हुआ है. कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुके हैं.बुधवार को आईसीसी द्वारा वनडे रैंकिंग का ऐलान किया.
जिसमें विराट कोहली 719 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नीचे 8वें स्थान पर आ गए हैं. आयरलैंड के खिलाड़ी हैरी टेकटर ने 722 रेटिंग के साथ विराट कोहली को पछाड़ते हुए नंबर-7 पर कब्जा कर लिया है. अगर उन्होंने जल्द ही इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो वह जल्द ही टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी बाहर हो सकते हैं.
कोहली के साथ पिछले 15 सालों में नहीं हुआ ऐसा
विराट कोहली (Virat Kohli) एक महान बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों फैंस के दिल पर राज किया है. इसीलिए फैंस उन्हें हमेशा टॉप देखना चाहते हैं. विराट कोहली के फैंस को ये खबर मायूस कर सकती है. क्योंकि इससे पहले 15 साल के करियर में कभी भी विराट कोहली ने ऐसे हालात नहीं देखें होंगे. उन्हें वनडे रैंकिंग में इतने निचने क्रम मे रहना पड़ा हो. हालांकि वह पिछले तीन सालों में अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. जिसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है.
गिल ने किंग कोहली को छोड़ा पीछे
भारतयी टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल मे तबाही मचा रहा है. वह इन वर्ल्ड कप से पहले अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं, गिल के लिए अच्छी बात यह कि उन्होंने किंग कोहली को वनडे रैंकिंग में पीछा छोड़ दिया है. शुभमन गिल 738 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं. जबकि विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से आठवें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बाबर आजम पहले नंबर पर काबिज हैं.