वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को तगड़ा झटका, 150 kmph की स्पीड वाला गेंदबाज अचानक हुआ बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 से पहले टीम को तगड़ा झटका, 150 kmph की स्पीड वाला गेंदबाज अचानक हुआ बाहर

World Cup 2023: 5 अक्टूबर 2023 से शुरु हो रहे वनडे विश्व कप के पहले भी दुनियाभर में जमकर क्रिकेट खेली जा रही है. एशियाई टीमें जहां एशिया कप में व्यस्त हैं वहीं इंग्लैंड-न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच भी वनडे सीरीज खेली जा रही है. अभ्यास के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन एक नुकसान ये है कि विश्व कप की टीम में शामिल खिलाड़ी इंजर्ड होकर अपनी टीम की परेशानी बढ़ा रहे हैं. इस कड़ी में साउथ अफ्रीकी टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

बाहर हुआ ये तूफानी गेंदबाज

Anrich Nortje Anrich Nortje

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं. पहले दो वनडे में हार का सामना करना वाली साउथ अफ्रीका के लिए ये एक बड़ा झटका है.नॉर्खिया ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके दम पर साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज में वापसी कर सकती है.

स्कैन के बाद पता चलेगी इंजरी की गंभीरता

Anrich Nortje Anrich Nortje

एनरिक नॉर्खिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में गेंदबाजी करने में परेशानी आई थी. उन्होंने पीठ के निचले हिस्से में पेरशानी बताने के बाद मैच के दौरान ही फिल्ड छोड़ दिया था. जोहांसबर्ग में उनकी पीठ का स्कैन किया जाना है. रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चलेगा कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है.

विश्व कप में हो सकती है परेशानी

South Africa Cricket Team South Africa Cricket Team

एनरिक नॉर्खिया साउथ अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी के मजबूत स्तंभ हैं. अगर उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर होती है और उन्हें विश्व कप से (World Cup 2023) बाहर होना पड़ता है तो ये साउथ अफ्रीका के लिए विश्व कप से पहले बड़ा झटका होगा. नॉर्खिया IPL खेलते हैं इसलिए उन्हें भारतीय पिचों का अच्छा अनुमान है इसलिए विश्व कप में वे दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. बता दें कि 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले एनरिक नॉर्खिया ने अबतक के करियर में 22 वनडे मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप के तुरंत बाद अजीत अगरकर करेंगे विश्व कप टीम में बड़ा बदलाव! इस खिलाड़ी को करेंगे शिखर धवन से रिप्लेस

south africa cricket team Anrich Nortje World Cup 2023