Hardik Pandya: मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या सुर्खियों में हैं. हाल ही में रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है. इसे लेकर भारतीय कप्तान के चाहने वालों में काफी गुस्सा है. इस कड़ी में अब एक और ऐसी जानकारी सामने सामने आई है. जिसे रोहित के फैंस हजम नहीं कर पाएंगे. हार्दिक पांड्या को लेकर आ रही इस नई अपडेट ने जख्म पर नमक छिड़कने जैसा काम किया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं...
इंजरी से जूझ रहे हैं Hardik Pandya
मालूम हो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय चोट से जूझ रहे हैं. इसलिए वह कुछ हद तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसके चलते ऐसी खबर मीडिया में चली की वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं. ऐसी रिपोर्ट्स आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा एक बार फिर मुंबई टीम की कमान संभालेंगे.
लेकिन इस बात की खुशी फैंस ज्यादा समय तक मना नहीं सके और अब इस तरह की जानकारी सामने आई है कि हार्दिक जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में उनकी बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी होने की संभावना है. साथ ही वो आईपीएल 2024 खेलने के लिए फिट हैं.
आईपीएल में वापसी करेंगे हार्दिक पंड्या
खबर थी कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन अब मुंबई इंडियंस के लिए ये राहत भरी खबर है. हार्दिक का आईपीएल 2024 सीजन में खेलना तय है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंड्या अपने टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज में स्टार आल राउंडर पंड्या की टीम इंडिया के कप्तान होंगे. हालांकि भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. लेकिन स्टार आल राउंडर की वापसी निश्चित तौर पर होने वाली है. इसके साथ ही वह आईपीएल 2024 में खेलते दिखाई देंगे.
हार्दिक पंड्या का अब तक का आईपीएल करियर
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने करियर में अब तक 123 आईपीएल मैच खेले हैं. इन मैचों की 115 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 30.38 की औसत और 145.86 की स्ट्राइक रेट से 2309 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 53 विकेट लिए हैं.