भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के चलते क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वह इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्हें आखिरी बार पिछले साल गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। तभी से फैंस उनकी वापसी की उम्मीद में हैं। लेकिन उनके ये इंतजार बहुत ही ज्यादा लंबा हो गया है। इसी बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्सी कुछ ही महीनों में कमबैक कर सकते हैं।
Jasprit Bumrah की इस टूर्नामेंट के जरिए हो सकती है वापसी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। उनकी स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने की प्रक्रिया में काफी समय लगा है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से भी जुदा रखने का फैसला किया है। इसी बीच अब उनके टीम में वापसी को लेकर खबर सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंदन के ओवल में सात से 11 जून तक खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका खेलना भारत के लिए बहुत जरूरी है। आशंका है कि जस्सी आईपीएल 2023 में एमआई के लिए कमबैक कर सकते हैं।
हालांकि, यहां उनके कार्यभार पर बोर्ड की नजर होगी। फिलहाल बुमराह अगर पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो बीसीसीआई (BCCI) किसी भी तरह से उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। ऐसे में जस्सी को आईपीएल 2023 से भी बाहर होना पड़ सकता है। क्योंकि लंबे समय से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इस स्थिति में उनका भारतीय टीम में कमबैक करना बेहद जरूरी हो गया है। हालांकि यदि ऐसा होता है तो इससे मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि आईपीएल में MI के लिए जस्सी की हर सीजन में एक अहम भूमिका रही है।
पिछले साल आखिरी बार खेलते नजर आए थे Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट से दूर रहे लंबा समय हो गया है। वह आखिरी बार 2022 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद उनकी पीठ में 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' की समस्या का सामना करना पड़ा था। इस वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा भी नहीं बन सके थे। इसी के साथ बता दें कि उन्होंने अभी तक 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमशः 128 विकेट, 121 विकेट और 70 विकेट निकाली है। इन आंकड़ों के साथ वह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके Jasprit Bumrah
9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हुई है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। लेकिन इसके शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस श्रृंखला के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें थोड़ा और रेस्ट करने का समय दिया। वहीं, सीरीज के शुरू होने के बाद कहा जा रहा था कि जस्सी आखिरी दो मुकाबलों में खेलते दिखाई दे सकते हैं, पर अब ये भी मुश्किल है। वह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।