हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नेतृत्व करने के लिए पूरी तैयार नजर आ रहे हैं. पांड्या की इस टीम से आईपीएल करियर की शुरुआत हुई थी अब वह उसी टीम यानी MI को लीड करने जा रहे हैं. लेकिन, टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले हार्दिक की चिंताए कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही हैं. क्योंकि, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत 3 स्टार खिलाड़ी के बाहर होने की खबर ने उनके लिए चिंता बढ़ा दी है. इस अपडेट के बाद क्या कुछ हो सकती हैं फ्रेंचाइजी के साथ समस्या और कौन से 3 खिलाड़ी के आगामी सीजन से बाहर होने की रिपोर्ट आ रही हैं, जानते हैं इस लेख के जरिए सब कुछ...
IPL 2024 से पहले Hardik Pandya की बढ़ी टेंशन
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन के 5 बार चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने का फैसला किया. फ्रेंचाइजी के निर्णय का फैंस समेत टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों ने भी विरोध किया. रिपोर्ट्स की माने तो पांड्या के कप्तान बनते ही टीम में दरार पड़ गई है.
क्योंकि, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह हार्दिक को कप्तान बनाए जाने से खुश नहीं हैं. इन दोनों प्लेयर्स ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार भी किया था. वहीं अब आईपीएल शुरू होने में 10 दिन से भी कम का समय बचा है. उससे पहले नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को एक नहीं बल्कि 3 बड़े झटके लगे हैं. मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी शुरुआती 4 से 5 मैचों से बाहर हो सकते हैं. जाहिर सी बात है कि इसके बाद पांड्या की टेंशन बढ़ गई होगी.
रोहित समेत यह 3 भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमायर यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे. इंजरी गंभीर थी जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. हालांकि वह अभी पूरी तरह से रिकवरी नहीं कर सके हैं. उन्हें कुछ दिनों का और समय लग सकता है. यही कराण है कि रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वो आईपीएल में शुरुआत के 1 से 2 मैच मुंबई के लिए नहीं खेल पाएंगे.
वहीं दूसरी तरफ सबसे झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है जो लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने हाल में इंग्लैंड से साथ लंबी चली 5 मैंचों की सीरीज में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्हें कमर दर्द से जूझना पड़ रहा था. जिसके चलते रोहित आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 4 से 5 मैचों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसी कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है.
मुंबई फ्रेंचाइजी को तीसरा झटका तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में लग सकता है. वो भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर आ रहे हैं. उन्हें टेस्ट सीरीज के दौरान भी आराम देनी की बात चल रही थी. लेकिन भारतीय टीम में कोई अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं था. जिसकी वजह से उन्हें मजबूरन भारत के लिए खेलना पड़ा. लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो वर्कलोड और टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी को देखते हुए IPL 2024 में उन्हें 4 से 5 मैचों में रेस्ट दिया जा सकता है.
🚨BIG UPDATE :
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) March 12, 2024
- Suryakumar Yadav is unavailable for the first 2 games in IPL 2024.
- Rohit Sharma will not play 4/5 matches of IPL due to back pain and he continuous playing cricket. so he take rest.
- jasprit bumrah also want rest in first 4/5 matches. for T20 WC.
The… pic.twitter.com/cg9omowkNR
अगर ऐसा हुआ तो MI को होगा बड़ा नुकसान
IPL 2024 से पहले मुंबई के खेमे से जो खबर सामने आ रही है. अगर यह सच साबित होती है बडा खामिया उठाना पड़ सकता है. रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो मुंबई दिक्कतों में आ सकती है. क्योंकि रोहित ओपनिंग में धमाकेदार शुरुआत दिलाते हैं. सूर्या अपनी मैच का रूख बदलने के लिए जाने जाते हैं. जबकि बुमराह गेंजबाजी में MI की रीढ है.
पिछले साल Mumbai Indians का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का लगातार 2 हार के साथ सीजन में खाता खुला था. इसके बाद इस टीम ने पलटवार करते हुए बैक टू बैक तीन मुकाबले जीते. लेकिन, फिर गाड़ी से पटरी से उतर गई. मिला जुलाकर कहा जो IPL 2023 में मुंबई का औसत प्रदर्शन रहा. आखिरी बार हिटमैन की कैप्टेंसी में MI ने 16 मुकाबले खेले. जिसमें 8 जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना. अंकतालिका की बात करें को मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही. वहीं मुंबई को क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस 62 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी और MI का छठीं बार चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया.
IPL 2024 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के द्वारा खरीदे गए प्लेयर्स: गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, नुमान थुसारा, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नमन धीर.
मुंबई इंडियंस के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या (जीटी से ट्रेडेड), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड (LSG से ट्रेडेड).