बड़ी खबर: IPL 2024 से 9 दिन पहले ही बढ़ी हार्दिक पांड्या की टेंशन, रोहित समेत यह 3 भारतीय खिलाड़ी एक साथ हुए बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
bad news for mumbai indians in ipl 2024 these 3 indian players including rohit sharma can ruled out

अगर ऐसा हुआ तो MI को होगा बड़ा नुकसान

IPL 2024 से पहले मुंबई के खेमे से जो खबर सामने आ रही है. अगर यह सच साबित होती है बडा खामिया उठाना पड़ सकता है. रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो मुंबई दिक्कतों में आ सकती है. क्योंकि रोहित ओपनिंग में धमाकेदार शुरुआत दिलाते हैं. सूर्या अपनी मैच का रूख बदलने के लिए जाने जाते हैं. जबकि बुमराह गेंजबाजी में MI की रीढ है.

पिछले साल Mumbai Indians का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Mumbai indians (7) Mumbai Indians

रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का लगातार 2 हार के साथ सीजन में खाता खुला था. इसके बाद इस टीम ने पलटवार करते हुए बैक टू बैक तीन मुकाबले जीते. लेकिन, फिर गाड़ी से पटरी से उतर गई. मिला जुलाकर कहा जो IPL 2023 में मुंबई का औसत प्रदर्शन रहा. आखिरी बार हिटमैन की कैप्टेंसी में MI ने 16 मुकाबले खेले. जिसमें 8 जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना. अंकतालिका की बात करें को मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही. वहीं मुंबई को क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस 62 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी और MI का छठीं बार चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया.

IPL 2024 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के द्वारा खरीदे गए प्लेयर्स: गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, नुमान थुसारा, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नमन धीर.

मुंबई इंडियंस के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या (जीटी से ट्रेडेड), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड (LSG से ट्रेडेड).

यह भी पढ़ें: अगर विराट कोहली हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर, तो ये 3 खिलाड़ी है रिप्लेस करने के दावेदार, एक तो है उनका ही जिगरी दोस्त

Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2024