कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) गत चैंपियन है. साल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाज को हराकर आईपीएल का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में केकेआर की टीम पूरी तरह से बदल चुकी है. मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइंजी ने कप्तान श्रेयस अय्यर पर बल्कि एक युवा खिलाड़ी पर रिटेन करने पर विश्वास दिखाया. लेकिन, वह खिलाड़ी आगामी सीजन से पहले बुरी तरह से टी20 फॉर्मेट में फ्लाप साबित हो रहा है. उस खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से टीम की टेंशन बढ़ा दी है. आइए जान लेते हैं उस प्लेयर के बारे में....
IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने बढ़ाई KKR की टेंशन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) डिफेंडिंग चैंपियन टीम है. वहीं मेगा ऑक्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने दोबारा चैंपियन बनने की तैयारी कर ली है. बड़ी नीलामी में केकेआर ने कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेला. उन्होंने वेंकटेश अय्यर और क्विंटन डिकॉक को अपनी टीम में पाने के लिए पैसा पानी की तरह बहा दिया था. केकेआर की बल्लेबाजी कागज पर काफी मजबूत दिख रही है.
लेकिन, 18वें सीजन से पहले रिटेन किए गए युवा खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से जरूर फ्रेंचाइजी की नींद उड़ा दी होगी. क्योंकि, जब खिलाड़ी आउट फॉर्म होता है तो टीम की टेंशन बढ़ना लाजमी है. हम यहां बात कर रहे हैं अलीगढ़ के रिंकू सिंह (Rinku Singh) की. टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में एक हैं. शाहरुख खान के भी करीबी माने जाते हैं. मगर, टी20 प्रारूप में रिंकू का बल्ला खामोश दिख रहा है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुए फ्लॉप साबित
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन से पहले इन दिनों भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली है. लेकन, उत्तर प्रदेश की ओर खेल रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बल्लेबाज पूरी तरह से शांत दिखा है. अभी तक 5 मुकाबले खेल चुके हैं. मगर, इस दौरान उनके बल्ले से 1 भी फिफ्टी देखने को नहीं मिली जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एक चिंता का विषय है.
6 मुकाबले में जड़ी सिर्फ 1 फिफ्टी
रिंकू सिंह (Rinku Singh) टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनका स्वाभाविक खेल ही आक्रामक शैली है. मगर, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका बल्ला पूरी तरह से शांत दिखा है. बता दि कि रिंकू ने 6 मैकों की 5 पारियों में सिर्फ 195 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से केवल 1 फिफ्टी ही देखने को मिली. जबकि रिंकू सिंह ने 24, 26, 30, 45 रनों की पारी खेली है.