गौतम गंभीर पर टूटा दुखों का पहाड़, दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा, मेलबर्न टेस्ट से पहले आई बैड न्यूज

Published - 23 Dec 2024, 12:08 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेली जा रही है। तीन मुकाबलों के बाद ये सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। इस सीरीज में दो मुकाबले बचे हैं लेकिन मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए मेलबर्न टेस्ट से पहले परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है। 26 दिसंबर से मेलबर्न टेस्ट की शुरूआत होने वाली है लेकिन टीम इंडिया के लिए मुकाबला शुरू होने से पहले ही बुरी खबर सामने आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं…

यह भी पढ़िए- सिडनी टेस्ट खत्म होते ही रोहित शर्मा करोड़ों फैंस को कहेंगे गुडबाय! जानिए वनडे में कब खेलेंगे आखिरी मैच

मेलबर्न टेस्ट से पहले बढ़ी गंभीर की मुश्किलें

Gautam Gambhir

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाले चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। टीम इंडिया के दो अहम खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल इंजर्ड हो चुके हैं। मेलबर्न टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों को चेट लगी है। रोहित शर्मा के घुटने में चोट लगी है तो वहीं राहुल के हाथ में बॉल लगने की खबर सामने आई है। दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल फीजियो की निगरानी में हैं।

रोहित, राहुल मेलबर्न टेस्ट से हो सकते हैं बाहर?

अगर इन दोनों खिलाड़ियों की इंजरी सीरियस होती है तो अगले मुकाबले से बाहर भी होना पड़ सकता है। रोहित के बाहर होने पर टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से बुमराह के हाथों में जा सकती है। तो वहीं राहुल इस सीरीज में टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। अब तक खेली 6 पारियों में उनके बल्ले से 47 की औसत से 235 रन आए हैं। इस सीरीज में भारत की तरफ से एक वहीं हैं जो बल्ले से पूरे रंग में दिखे हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लगातार इन दोनों खिलाड़ियों पर नजर बना रखी होगी।

मेलबर्न टेस्ट जीतने पर भारत की निगाहें

टीम इंडिया किसी भी हाल में मेलबर्न टेस्ट को जीतना चाहेगी। अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो ऐसे में सीरीज में हार का खतरा खत्म हो जाएगा। इसके बाद सिडनी में भारतीय टीम अगर ड्रॉ भी करवा लेती है तो सीरीज 2-1 से जीत जाएगी। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जीत हासिल कर इतिहास रच देगी। फिलहाल टीम इंडिया को इंजरी से उभरना होगा और मेलबर्न मुकाबले पर फोकस करना होगा।

यह भी पढ़िए- सिडनी टेस्ट खत्म होते ही रोहित शर्मा करोड़ों फैंस को कहेंगे गुडबाय! जानिए वनडे में कब खेलेंगे आखिरी मैच

Tagged:

team india Gautam Gambhir ind vs aus rohit sharma injury KL Rahul Injury Update