एशिया कप 2025 खत्म होते ही फैंस के लिए आई बुरी खबर, KKR और PBKS के लिए खेले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Published - 29 Sep 2025, 05:40 PM | Updated - 29 Sep 2025, 05:41 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) समाप्त हो चुका है और फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन बनाकर ढेर हो गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 20 रन तक आते-आते टीम ने अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए। इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने साझेदारी कर पारी को संभाला और टीम को मैच में वापस लाया।

तिलक वर्मा का शानदार अर्धशतक और शिवम दुबे के 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से भारत ने एशिया कप (Asia Cup 2025) इतिहास में अपना नौवां खिताब जीत लिया।

टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल रहा, लेकिन इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई।

Asia Cup 2025 खत्म होते ही लिया संन्यास का फैसला

दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के समापन के तुरंत बाद इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। वोक्स आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) , दिल्ली कैपिटल्स (DC) , पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

36 साल के क्रिस वोक्स ने करीब 14 साल लंबे करियर के बाद यह बड़ा फैसला लिया। उन्होंने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि वह आगे बढ़ें और अपने जीवन के अगले अध्याय की शुरुआत करें। वोक्स इंग्लैंड के लिए दो बार वर्ल्ड कप जीत चुके हैं क्रमशः 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप।

संन्यास पर भावुक हुए वोक्स, परिवार और साथियों का जताया आभार

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए वोक्स ने कहा – "वह क्षण आ गया है और मैंने फैसला किया है कि मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यही सही समय है। इंग्लैंड के लिए खेलना बचपन का सपना था और मैं गर्व महसूस करता हूं कि मैंने उन सपनों को जिया। थ्री लायंस की जर्सी पहनना, साथियों के साथ मैदान साझा करना और इतने लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।"

वोक्स ने आगे कहा "दो विश्व कप जीतना और एशेज जैसी बड़ी सीरीज का हिस्सा बनना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा गर्व है। मेरे साथियों के साथ बनाई गई यादें और जश्न हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मैं अपने परिवार, खासकर पत्नी एमी और बेटियों लैला और एवी का शुक्रगुजार हूं। उनके समर्थन और बलिदान के बिना यह सब संभव नहीं होता।"

भारत के खिलाफ दिखाई बहादुरी

क्रिस वोक्स को हमेशा उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। हाल ही में भारत के खिलाफ जुलाई में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपनी बहादुरी से सबका दिल जीत लिया था। कंधा टूटने के बावजूद वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और टीम के लिए अहम योगदान दिया। वहीं, उसी मैच में ऋषभ पंत भी टूटे पैर के बावजूद मैदान पर उतरे थे। दोनों खिलाड़ियों के जज्बे ने दुनिया भर के फैंस को प्रेरित किया।

हालांकि, इस चोट के चलते वोक्स लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे। इसी कारण इंग्लैंड ने उन्हें एशेज 2025 की टीम में शामिल नहीं किया और उनके स्थान पर मैथ्यू पॉट्स को मौका दिया। इसके बाद सेलेक्टर्स और इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया कि टीम अब नए दौर की शुरुआत करेगी।

क्रिस वोक्स के इंटरनेशनल करियर पर एक नज़र

क्रिस वोक्स ने अपने करियर में 62 टेस्ट मैच खेले और 192 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कई मौकों पर टीम को संभाला। लॉर्ड्स के मैदान पर वह तीनों प्रतिष्ठित बोर्डों पर जगह बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं (शतक, एक पारी में 5 विकेट और एक मैच में 10 विकेट)।

वाइट बॉल क्रिकेट में भी वोक्स का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 155 अंतरराष्ट्रीय सीमित ओवरों के मैचों में 204 विकेट लिए। 2019 में इंग्लैंड को पहली बार 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा एशेज 2023 में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला।

ये भी पढ़े : "प्रीमियम तेज गेंदबाज..." शाहीन अफरीदी को अभिषेक शर्मा किया सरेआम रोस्ट, बयान सुनकर लग जाएगी मिर्ची

Tagged:

IND vs PAK Chris Woakes AsiaCup2025 Chris Woakes Retirement

क्रिस वोक्स इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। वह दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम (2019 और 2022) का हिस्सा रहे।

क्रिस वोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 192 विकेट और सफेद गेंद के प्रारूपों में 204 विकेट चटकाए।