चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान होते ही आई बुरी खबर, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज

Published - 20 Jan 2025, 07:18 AM

Bad news came after team was announced for Champions Trophy 2025 this bowler Gerald Coetzee was out...

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबान को छोड़कर सभी ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में भारत ने अपनी टीम का ऐलान किया है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में 15 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। लेकिन इसी बीच टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि अचानक एक गेंदबाज चोटिल हो गया है, जिसके बाद उसके टूर्नामेंट में खेलने पर संदेह है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी...?

Champions Trophy 2025 से चोटिल होकर बाहर हुआ ये गेंदबाज

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, कुछ समय पहले क्वालिटी बॉलर एनरिक नॉर्खिया चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट के बाद अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है। वो अफ्रीका की SA20 लीग में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।

गेराल्ड हैमस्ट्रिंग के हुए शिकार

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उनकी भागीदारी संदिग्ध है, हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा कि वह अभी भी 'प्रतियोगिता में' हैं। गेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) को टूर्नामेंट के लिए प्रोटियाज टीम में एनरिक नॉर्खिया की जगह लेना था, क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें पीठ में चोट लग गई थी।

अफ्रीकी बोर्ड ने कहा कि फरवरी के पहले सप्ताह में उनके शामिल होने पर फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि अगर कोएट्जी की हैमस्ट्रिंग गंभीर होती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि हैमस्ट्रिंग की चोट एथलीटों को कई दिनों से लेकर महीनों तक प्रभावित कर सकती है।

2023 विश्व कप में भी यही नजारा

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप में एनरिक नॉर्खिया भी चोटिल हो गए थे। तब भी गेराल्ड कोएट्जी ने उनकी जगह ली थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी ऐसा ही होने वाला था। लेकिन अब गेराल्ड भी चोट का शिकार हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Champions Trophy 2025 टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन

ये भी पढ़िए :चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान होते ही चोटिल हुए कप्तान, अब इस ऑलराउंडर को सौंपी गई टीम की कमान

Tagged:

Champions trophy 2025 Gerald Coetzee south africa cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.